ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पहुंचे CM नीतीश कुमार, निर्माणाधीन जेपी टर्मिनल का किया निरीक्षण - Nitish Kumar inspected JP Terminal - NITISH KUMAR INSPECTED JP TERMINAL

Nitish Kumar: नीतीश कुमार बुधवार को पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी साथ रहे. सीएम ने वहां अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

सीएम नीतीश कुमार ने किया निर्माणाधीन जेपी टर्मिनल का निरीक्षण
सीएम नीतीश कुमार ने किया निर्माणाधीन जेपी टर्मिनल का निरीक्षण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 6:17 PM IST

पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण (ETV Bharat)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बिहार सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया.

पटना एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बैठक: जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक हुई. जहां सीएम को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अधिकारियों ने दी. मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डा परिसर के पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी बेहतर हो इसके लिए भी निर्देश दिया जिसे लोगों को आने-जाने में ज्यादा समय ना लगे.

जेपी टर्मिनल का मुआयना करते नीतीश कुमार
जेपी टर्मिनल का मुआयना करते नीतीश कुमार (ETV Bharat)

''एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए जो भी जरूरी कार्य है वह किया जाए. पटना हवाई अड्डा के सुचारू आवागमन को लेकर विस्तारीकरन कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे दिया जाएगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार
अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सरकार कर रही 1200 करोड़ रुपये खर्च: पटना हवाई अड्डा के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और मुख्य सचिव सहित सभी आला अधिकारी भी निरीक्षण में मौजूद थे. बता दें कि जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा के विस्तारिकरण कार्य पर 1200 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार खर्च कर रही है.

पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार
पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

2018 से चल रहा है विस्तारीकरण कार्य: पटना हवाई अड्डा प्रमुख मंत्री लगभग 1 घंटा तक रुके और जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश देकर लौटा आये. पटना हवाई अड्डा के विस्तारीकरण का कार्य 2018 से चल रहा है 6 साल हो गया है लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ है. पहले फंड की कमी के कारण भी काम धीमा चला लेकिन केंद्र सरकार ने राशि दे दी है 1200 करोड़ से अधिक के विस्तारित कारण कार्य पर केंद्र सरकार राशि खर्च कर रही है.

निर्माणाधीन जेपी टर्मिनल
निर्माणाधीन जेपी टर्मिनल (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री लगातार मेगा प्रोजेक्ट का कर रहे हैं निरीक्षण: मुख्यमंत्री इससे पहले पटना के बिहटा हवाई अड्डा में बनने वाले नये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निरीक्षण कर चुके हैं. उसके साथ पूर्णिया जाकर पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डा का भी निरीक्षण कर कर चुके हैं. लगातार बड़े प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री उसका निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें

'बिहटा एयरपोर्ट की बाधाएं हुईं दूर, 1413 करोड़ आवंटन के लिए PM मोदी का आभार'- सम्राट चौधरी - BIHTA AIRPORT

CM नीतीश की बड़ी सौगात : 1350 करोड़ के प्रोजेक्ट से बुझेगी रोहतास और औरंगाबाद की प्यास - CM Nitish Kumar

खेल दिवस पर बिहार को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजगीर में CM नीतीश करेंगे उद्घाटन - Nitish Kumar

पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण (ETV Bharat)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बिहार सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया.

पटना एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बैठक: जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक हुई. जहां सीएम को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अधिकारियों ने दी. मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डा परिसर के पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी बेहतर हो इसके लिए भी निर्देश दिया जिसे लोगों को आने-जाने में ज्यादा समय ना लगे.

जेपी टर्मिनल का मुआयना करते नीतीश कुमार
जेपी टर्मिनल का मुआयना करते नीतीश कुमार (ETV Bharat)

''एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए जो भी जरूरी कार्य है वह किया जाए. पटना हवाई अड्डा के सुचारू आवागमन को लेकर विस्तारीकरन कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे दिया जाएगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार
अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सरकार कर रही 1200 करोड़ रुपये खर्च: पटना हवाई अड्डा के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और मुख्य सचिव सहित सभी आला अधिकारी भी निरीक्षण में मौजूद थे. बता दें कि जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा के विस्तारिकरण कार्य पर 1200 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार खर्च कर रही है.

पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार
पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

2018 से चल रहा है विस्तारीकरण कार्य: पटना हवाई अड्डा प्रमुख मंत्री लगभग 1 घंटा तक रुके और जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश देकर लौटा आये. पटना हवाई अड्डा के विस्तारीकरण का कार्य 2018 से चल रहा है 6 साल हो गया है लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ है. पहले फंड की कमी के कारण भी काम धीमा चला लेकिन केंद्र सरकार ने राशि दे दी है 1200 करोड़ से अधिक के विस्तारित कारण कार्य पर केंद्र सरकार राशि खर्च कर रही है.

निर्माणाधीन जेपी टर्मिनल
निर्माणाधीन जेपी टर्मिनल (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री लगातार मेगा प्रोजेक्ट का कर रहे हैं निरीक्षण: मुख्यमंत्री इससे पहले पटना के बिहटा हवाई अड्डा में बनने वाले नये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निरीक्षण कर चुके हैं. उसके साथ पूर्णिया जाकर पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डा का भी निरीक्षण कर कर चुके हैं. लगातार बड़े प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री उसका निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें

'बिहटा एयरपोर्ट की बाधाएं हुईं दूर, 1413 करोड़ आवंटन के लिए PM मोदी का आभार'- सम्राट चौधरी - BIHTA AIRPORT

CM नीतीश की बड़ी सौगात : 1350 करोड़ के प्रोजेक्ट से बुझेगी रोहतास और औरंगाबाद की प्यास - CM Nitish Kumar

खेल दिवस पर बिहार को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजगीर में CM नीतीश करेंगे उद्घाटन - Nitish Kumar

Last Updated : Sep 4, 2024, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.