पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद छोटे सरकार से मिलने उनके घर लदमा स्थित मोकामा के घर पर पहुंचे. यहां दोनों नेताओं में लबी बातचीत हुई. इसके पहले भी अनंत सिंह बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं. अनंत सिंह जेडीयू के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं.
'छोटे सरकार से मिले सरकार' : इससे पहले हुई सीएम नीतीश से मुलाकात पर अनंत सिंह ने कहा था कि 'बातचीत हुई है सकारात्मक बातचीत हुई है. उनसे आश्वासन भी मिला है.' बता दें कि आज जब सीएम नीतीश जब लदमा पहुंचे तो अनंत सिंह खुद सीएम को रिसीव करने पहुंचे थे. अनंत सिंह को हाल ही में पटना हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में AK-47 के केस में उन्हें बरी कर दिया है.
बाढ़ में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम : गौरतलब है कि सीएम नीतीश आज बाढ़ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ अनुमंडल इलाके में करोड़ों रुपए की लागत से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पथ पर रेलवे ओवर ब्रिज, ताजपुर-करजान सड़क संपर्क पथ का गहन निरीक्षण किया, उसके बाद नव निर्मित बेलछी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया.
नीतीश ने किया उद्घाटन और निरीक्षण : बाढ़ के बाद मोकामा पहुंचे मुख्यमंत्री ने औन्टा-सिमरिया गंगा पुल का निरीक्षण कर मरांची प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और पूर्व मंत्री नीरज कुमार भी साथ रहे. इस दौरान समारोह में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. कार्यक्रम समाप्त होते ही मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो गए.
विपक्ष के सवाल पर जेडीयू का जवाब : इस दौरान नीरज कुमार राजद परिवार पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ घोषणा किए, लेकिन एक ईंट 15 वर्षों के साशन में नहीं लगाया है. जो दूसरे के बारे में वो बोल रहे पहले अपना देखें. इस दौरान CM नीतीश कुमार ने बाढ़ में विकास कार्यों की समीक्षा के बाद बेलछी जाने के क्रम में बीच में पड़ने वाले लदमा स्थित मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के घर पहुंच उनसे मुलाकात भी की है.
नीतीश की सुरक्षा में चूक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर भारी चूक हुई है. बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के उद्घाटन समारोह से जाने के दौरान सीएम का कारकेड जैसे से बाहर निकलने लगा. तभी स्वागत गेट गिर गया. अचानक हुए इस हादसे के बाद सीएम का काफिला लगभग दस मिनट तक रुका रहा. हालांकि, बाद में स्वागत गेट को सुरक्षा में लगे जवानों ने पकड़ कर सीएम के काफिले को रवाना किया. सुरक्षा में हुई इस चूक से अधिकारियों में अफ़रातफ़री मच गई.
ये भी पढ़ें-
- अनंत सिंह की रिहाई के बाद CM नीतीश से दूर होगी भूमिहार समाज की नाराजगी! क्या फिर से मोर्चा संभालेंगे 'छोटे सरकार'? - Anant Singh
- छोटे सरकार की रिहाई का जश्न मनाना पड़ गया भारी, 17 समर्थकों पर दर्ज की FIR - FIR On Anant Singh Supporters
- 'हमारे भगवान 'छोटे सरकार' वापस आ रहे हैं', बोले अनंत सिंह के समर्थक- 'भोलेनाथ ने सपना पूरा कर दिया' - Anant Singh