ETV Bharat / state

चोखा के साथ 'आनंदी' का भुजा खाएंगे CM नीतीश, उनके आने से पहले गांव में कराया जा रहा सबकुछ चकचक - BAGAHA MAHILA SAMVAD YATRA

15 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार बगहा के दरुआबारी गांव से बिहार यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं.

आनंदी का भूजा के साथ गांव की महिलाएं
आनंदी का भूजा के साथ गांव की महिलाएं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 8:12 PM IST

बगहा: कहते हैं कुटुंब में 'समधी' और धान में 'आनंदी' का खासा महत्व है. 15 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार बगहा के आदिवासी बहुल गांव गोठहवा टोला से 'महिला संवाद यात्रा' शुरू करने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर महिलाओं में काफी उत्साहित है. उनके स्वागत के लिए थरुहट क्षेत्र का प्रसिद्ध "आनंदी का भुजा" और चोखा सीएम नीतीश कुमार को परोसा जाएगा. जिसकी तैयारी में गांव की महिलाएं जुट गई हैं.

सीएम को परोसा जाएगा आनंदी का भूजा: दरअसल, गांव की महिलाएं सीएम के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनके स्वागत की विशेष तैयारियों में जुटी हैं. उनका कहना है कि सरकार पहली बार हमारे द्वार पर आ रहे हैं. इसलिए उनका स्वागत फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से करेंगे. नीता देवी का कहना है कि हमलोग मुख्यमंत्री साहब को खाने के लिए आनंदी का भुजा और बैगन चोखा परोसेंगे.

बगहा में सीएम नीतीश का महिला संवाद यात्रा (ETV Bharat)

गांव को कराया जा रहा चकाचक: सीएम नीतीश कुमार के आने की सूचना पर जिला प्रशासन गांव को आनन-फानन में चमकाने लगा है. जहां सड़क नहीं थीं, वहां पर इंटरलॉकिंग ईंटों को बिछाकर झटपट रोड तैयार की जा रही है. गांव के कुओं, पोखरों और सरकारी भवनों का रंग-रोगन किया जा रहा है. पूरा प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. गांव वाले तेजी से चल रहे निर्माण कार्य को लीपा-पोती बता रहे हैं.

"सरकार के आने से हमलोग काफी खुश हैं. क्योंकि हमारे गांव की तस्वीर बदल रही है. नल जल योजना, नली गली, सड़क, शौचालय और पीएम आवास योजना के तहत बने घरों की रंगाई पुताई की जा रही है. यह जंगल और पहाड़ी नदी के किनारे बसा इलाका है. जहां हर साल बरसात में बाढ़ आती है. ऐसे में उनके आने से पहले पहाड़ी नदी के ऊपर छलका (पीपा पुल) बनाया जा रहा है. इस पूल के बनने से हमें पहले जैसी दुर्गति नहीं झेलनी पड़ेगी."- भूईली देवी, ग्रामीण

आनंदी भूजा
आनंदी भूजा (ETV Bharat)

आदिवासी बहुल से महिला संवाद यात्रा की शुरुआत: आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आधी आबादी को साधने की मकसद से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस यात्रा का शुभारंभ वे एक मर्तबा फिर पश्चिमी चंपारण जिला के आदिवासी बहुल इलाका से करेंगे. लिहाजा इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मिकीनगर से सटे संतपुर सोहरिया पंचायत के अतिपिछड़े घोठहवा टोला को सात निश्चय योजना के तहत सजाया संवारा जा रहा है.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को किया जा रहा चकाचक
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को किया जा रहा चकाचक (ETV Bharat)

घर-घर बिछाए जा रहे पेवर ब्लॉक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पूर्व वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से सटे इस गांव की सड़कों समेत पूल पुलिया और लोगों के घरों की रंगाई पुताई का काम तेज गति से चल रहा है. तकरीबन 75 परिवार की आबादी वाले इस गांव के घर घर तक पेवर ब्लॉक बिछाए जा रहे हैं. प्रशासनिक महकमा गांव को चकाचक करने में जुट गया है.

जिला प्रशासन गांव करा रहा निर्माण
जिला प्रशासन गांव करा रहा निर्माण (ETV Bharat)

सीएम के आने से संतपुर गांव की तस्वीर बदल गई थी: बता दें कि आदिवासी बहुल इलाके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पूर्व भी सीएम संतपुर सोहरिया के इस पंचायत में अपनी यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान जल जीवन हरियाली मिशन के तहत नंदी भौजी पोखरा समेत अन्य तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया था और संतपुर गांव की तस्वीर बदल गई थी.

ये भी पढ़ें

बगहा: कहते हैं कुटुंब में 'समधी' और धान में 'आनंदी' का खासा महत्व है. 15 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार बगहा के आदिवासी बहुल गांव गोठहवा टोला से 'महिला संवाद यात्रा' शुरू करने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर महिलाओं में काफी उत्साहित है. उनके स्वागत के लिए थरुहट क्षेत्र का प्रसिद्ध "आनंदी का भुजा" और चोखा सीएम नीतीश कुमार को परोसा जाएगा. जिसकी तैयारी में गांव की महिलाएं जुट गई हैं.

सीएम को परोसा जाएगा आनंदी का भूजा: दरअसल, गांव की महिलाएं सीएम के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनके स्वागत की विशेष तैयारियों में जुटी हैं. उनका कहना है कि सरकार पहली बार हमारे द्वार पर आ रहे हैं. इसलिए उनका स्वागत फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से करेंगे. नीता देवी का कहना है कि हमलोग मुख्यमंत्री साहब को खाने के लिए आनंदी का भुजा और बैगन चोखा परोसेंगे.

बगहा में सीएम नीतीश का महिला संवाद यात्रा (ETV Bharat)

गांव को कराया जा रहा चकाचक: सीएम नीतीश कुमार के आने की सूचना पर जिला प्रशासन गांव को आनन-फानन में चमकाने लगा है. जहां सड़क नहीं थीं, वहां पर इंटरलॉकिंग ईंटों को बिछाकर झटपट रोड तैयार की जा रही है. गांव के कुओं, पोखरों और सरकारी भवनों का रंग-रोगन किया जा रहा है. पूरा प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. गांव वाले तेजी से चल रहे निर्माण कार्य को लीपा-पोती बता रहे हैं.

"सरकार के आने से हमलोग काफी खुश हैं. क्योंकि हमारे गांव की तस्वीर बदल रही है. नल जल योजना, नली गली, सड़क, शौचालय और पीएम आवास योजना के तहत बने घरों की रंगाई पुताई की जा रही है. यह जंगल और पहाड़ी नदी के किनारे बसा इलाका है. जहां हर साल बरसात में बाढ़ आती है. ऐसे में उनके आने से पहले पहाड़ी नदी के ऊपर छलका (पीपा पुल) बनाया जा रहा है. इस पूल के बनने से हमें पहले जैसी दुर्गति नहीं झेलनी पड़ेगी."- भूईली देवी, ग्रामीण

आनंदी भूजा
आनंदी भूजा (ETV Bharat)

आदिवासी बहुल से महिला संवाद यात्रा की शुरुआत: आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आधी आबादी को साधने की मकसद से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस यात्रा का शुभारंभ वे एक मर्तबा फिर पश्चिमी चंपारण जिला के आदिवासी बहुल इलाका से करेंगे. लिहाजा इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मिकीनगर से सटे संतपुर सोहरिया पंचायत के अतिपिछड़े घोठहवा टोला को सात निश्चय योजना के तहत सजाया संवारा जा रहा है.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को किया जा रहा चकाचक
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को किया जा रहा चकाचक (ETV Bharat)

घर-घर बिछाए जा रहे पेवर ब्लॉक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पूर्व वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से सटे इस गांव की सड़कों समेत पूल पुलिया और लोगों के घरों की रंगाई पुताई का काम तेज गति से चल रहा है. तकरीबन 75 परिवार की आबादी वाले इस गांव के घर घर तक पेवर ब्लॉक बिछाए जा रहे हैं. प्रशासनिक महकमा गांव को चकाचक करने में जुट गया है.

जिला प्रशासन गांव करा रहा निर्माण
जिला प्रशासन गांव करा रहा निर्माण (ETV Bharat)

सीएम के आने से संतपुर गांव की तस्वीर बदल गई थी: बता दें कि आदिवासी बहुल इलाके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पूर्व भी सीएम संतपुर सोहरिया के इस पंचायत में अपनी यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान जल जीवन हरियाली मिशन के तहत नंदी भौजी पोखरा समेत अन्य तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया था और संतपुर गांव की तस्वीर बदल गई थी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.