पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा टल गई है. हालांकि जल्द ही सीएम नीतीश एक और यात्रा करने वाले हैं. इस बार मुख्यमंत्री महिला संवाद यात्रा करेंगे. यात्रा की तैयारी भी काफी समय से चल रही है. ऐसे तो 15 दिसंबर से ही मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू होने की चर्चा थी, लेकिन अब पार्टी नेताओं के अनुसार 20 दिसंबर के बाद महिला संवाद यात्रा शुरू करेंगे.
चंपारण से शुरू होगी यात्रा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा इस बार भी चंपारण से ही शुरू होगी और चंपारण में इसके लिए तैयारी भी चल रही है. पहले भी मुख्यमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत चंपारण से ही करते रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यह यात्रा कर रहे हैं और सभी 38 जिलों में यात्रा करेंगे.
यात्रा के बाद या बीच में हो सकती है बड़ी घोषणा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं से फीडबैक लेंगे और फिर मुख्यमंत्री यात्रा के बाद कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. अभी हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी माई-बहन मान योजना शुरू करने की घोषणा की है. इसके तहत सरकार बनने पर महिलाओं को ढाई हजार रुपया देने की बात कही है. ऐसे में यह चर्चा है कि मुख्यमंत्री भी यात्रा के दौरान या यात्रा के बाद कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
तैयारी पूरी : ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा में फिलहाल बदलाव हुआ है. संभव है कि 20 से लेकर 22 दिसंबर तक मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू हो जाए. मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा को लेकर 225 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी की गई है. कैबिनेट से पहले ही इसकी स्वीकृति दे दी गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से इस पर निशाना भी साधा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी पहले लालू-राबड़ी राज में लाई गई योजनाओं के बारे में बताएं', माई-बहिन मान योजना पर बोले ललन सिंह