ETV Bharat / state

ना जाम में फंसेंगे ना ट्रेन छूटेगी! अंडरग्राउंड रास्ते के जरिए जा सकेंगे पटना जंक्शन - NITISH KUMAR

आने वाले समय में पटना जंक्शन जाना आसान हो जाएगा. नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने को कहा.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2024, 6:55 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जंक्शन के पास निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग (सब-वे) और मल्टीलेवल हब का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीएम ने भूमिगत मार्ग (सब-वे) में लगने वाले एस्केलेटर, लिफ्ट, प्रवेश एवं निकास मार्ग सहित यात्रियों को उपलब्ध करायी जाने वाली अन्य सुविधाओं और निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.

पटना जंक्शन पहुंचने में होगी सहूलियत: निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद लोगों को पटना जंक्शन पहुंचने में काफी सहूलियत होगी. भूमिगत मार्ग (सब-वे) में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है, जिनके जरिये पटना जंक्शन के आसपास के इलाके में लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे, उन्हें भीड़भाड़ से छुटकारा मिलेगा.

Nitish Kumar
पटना जंक्शन के पास अंडरग्राउंड रास्ते का निर्माण (ETV Bharat)

मल्टी लेवल हब का निर्माण होगा शीघ्र पूरा: मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल हब का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने नीतीश कुमार को मल्टीलेवल हब के निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने भूमिगत मार्ग (सब-वे) और मल्टीलेवल हब का जीपीओ गोलम्बर फ्लाईओवर और हनुमान मंदिर फ्लाईओवर से भी निरीक्षण किया.

मल्टीलेवल हब का भी निर्माण: आपको बताएं कि पटना शहर स्थित स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जीपीओ गोलम्बर के पास मल्टीलेवल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिए भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण कराया जा रहा है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित किया जाना है. पटना जीपीओ गोलम्बर के पास नवनिर्मित मल्टीलेवल हब का निर्माण किया जा रहा है, जो यातायात के विभिन्न स्त्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केन्द्र होगा.

Nitish Kumar
अंडरग्राउंड रास्ते के जरिए जा सकेंगे पटना रेलवे स्टेशन (ETV Bharat)

जाम से मिलेगी मुक्ति: इस मल्टीलेवल हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. यहां से पटना रेलवे स्टेशन और महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क को जोड़ने के लिए भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण किया जा रहा है. इस स्थान पर काफी भीड़भाड़ रहती है. राहगीरों को सड़क पार करना एक बड़ी चुनौती बनी रहती है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि और पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढे़ं: पटना को बड़ी सौगात, CM नीतीश ने किया डबल डेकर एलिवेटेड फ्लाईओवर का शिलान्यास

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जंक्शन के पास निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग (सब-वे) और मल्टीलेवल हब का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीएम ने भूमिगत मार्ग (सब-वे) में लगने वाले एस्केलेटर, लिफ्ट, प्रवेश एवं निकास मार्ग सहित यात्रियों को उपलब्ध करायी जाने वाली अन्य सुविधाओं और निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.

पटना जंक्शन पहुंचने में होगी सहूलियत: निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद लोगों को पटना जंक्शन पहुंचने में काफी सहूलियत होगी. भूमिगत मार्ग (सब-वे) में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है, जिनके जरिये पटना जंक्शन के आसपास के इलाके में लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे, उन्हें भीड़भाड़ से छुटकारा मिलेगा.

Nitish Kumar
पटना जंक्शन के पास अंडरग्राउंड रास्ते का निर्माण (ETV Bharat)

मल्टी लेवल हब का निर्माण होगा शीघ्र पूरा: मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल हब का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने नीतीश कुमार को मल्टीलेवल हब के निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने भूमिगत मार्ग (सब-वे) और मल्टीलेवल हब का जीपीओ गोलम्बर फ्लाईओवर और हनुमान मंदिर फ्लाईओवर से भी निरीक्षण किया.

मल्टीलेवल हब का भी निर्माण: आपको बताएं कि पटना शहर स्थित स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जीपीओ गोलम्बर के पास मल्टीलेवल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिए भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण कराया जा रहा है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित किया जाना है. पटना जीपीओ गोलम्बर के पास नवनिर्मित मल्टीलेवल हब का निर्माण किया जा रहा है, जो यातायात के विभिन्न स्त्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केन्द्र होगा.

Nitish Kumar
अंडरग्राउंड रास्ते के जरिए जा सकेंगे पटना रेलवे स्टेशन (ETV Bharat)

जाम से मिलेगी मुक्ति: इस मल्टीलेवल हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. यहां से पटना रेलवे स्टेशन और महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क को जोड़ने के लिए भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण किया जा रहा है. इस स्थान पर काफी भीड़भाड़ रहती है. राहगीरों को सड़क पार करना एक बड़ी चुनौती बनी रहती है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि और पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढे़ं: पटना को बड़ी सौगात, CM नीतीश ने किया डबल डेकर एलिवेटेड फ्लाईओवर का शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.