ETV Bharat / state

अचानक पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंचे CM नीतीश, खिलाड़ियों से पूछा- कोई दिक्कत तो नहीं - NITISH KUMAR

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र खेल परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार ने खेल परिसर का किया निरीक्षण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 8:56 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार देर शाम को पाटलिपुत्र खेल परिसर का औचक निरीक्षण किया. इंडोर स्टेडियम सहित पूरे आउटडोर स्टेडियम और खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भी मुआयना किया. खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने विस्तार से स्टेडियम की व्यवस्था के बारे में सीएम को बताया. भारोत्तोलन और अन्य खेलों का प्रशिक्षण और अभ्यास कर रहे खिलाडियों से भी मुख्यमंत्री ने मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया.

9 दिसंबर को खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 तारीख को पाटलिपुत्र खेल परिसर में सरकारी स्कूल के छात्रों में खेल प्रतिभा की खोज के लिए विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 'मशाल'का उद्घाटन करने वाले हैं. अप्रैल 2025 में खेलो इंडिया का खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी पहली बार बिहार में होने वाला है. इसके लिए राजगीर खेल परिसर और पाटलिपुत्र खेल परिसर को और बेहतर तरीके से तैयार किया जा रहा है.

अधिकारियों को सीएम का निर्देश: इन्हीं सभी तैयारियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया, ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं यहां सुचारु रूप से आयोजित की जा सके. मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण में खेल अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं.

नीतीश सरकार का खेल पर फोकस: बिहार सरकार भी लगातार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजना लागू कर रही है. मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी योजना भी शुरू की गई है. इसके माध्यम से कई खिलाड़ियों को नौकरी मिला है. बिहार में पहला खेल विश्वविद्यालय भी शुरू हो गया है. अभी हाल ही में महिलाएं एशियन हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन भी राजगीर में किया गया है. खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए खेल स्टेडियम को भी आधुनिकरण किया जा रहा है और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सरकार कई कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें: हॉकी चैंपियंस प्लेयर्स और कोच को 10-10 लाख और सपोर्टिंग स्टाफ को मिले 5 लाख, CM नीतीश ने किया सम्मानित

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार देर शाम को पाटलिपुत्र खेल परिसर का औचक निरीक्षण किया. इंडोर स्टेडियम सहित पूरे आउटडोर स्टेडियम और खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भी मुआयना किया. खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने विस्तार से स्टेडियम की व्यवस्था के बारे में सीएम को बताया. भारोत्तोलन और अन्य खेलों का प्रशिक्षण और अभ्यास कर रहे खिलाडियों से भी मुख्यमंत्री ने मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया.

9 दिसंबर को खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 तारीख को पाटलिपुत्र खेल परिसर में सरकारी स्कूल के छात्रों में खेल प्रतिभा की खोज के लिए विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 'मशाल'का उद्घाटन करने वाले हैं. अप्रैल 2025 में खेलो इंडिया का खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी पहली बार बिहार में होने वाला है. इसके लिए राजगीर खेल परिसर और पाटलिपुत्र खेल परिसर को और बेहतर तरीके से तैयार किया जा रहा है.

अधिकारियों को सीएम का निर्देश: इन्हीं सभी तैयारियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया, ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं यहां सुचारु रूप से आयोजित की जा सके. मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण में खेल अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं.

नीतीश सरकार का खेल पर फोकस: बिहार सरकार भी लगातार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजना लागू कर रही है. मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी योजना भी शुरू की गई है. इसके माध्यम से कई खिलाड़ियों को नौकरी मिला है. बिहार में पहला खेल विश्वविद्यालय भी शुरू हो गया है. अभी हाल ही में महिलाएं एशियन हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन भी राजगीर में किया गया है. खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए खेल स्टेडियम को भी आधुनिकरण किया जा रहा है और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सरकार कई कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें: हॉकी चैंपियंस प्लेयर्स और कोच को 10-10 लाख और सपोर्टिंग स्टाफ को मिले 5 लाख, CM नीतीश ने किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.