पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जंक्शन के समीप निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग (सब-वे) और मल्टीलेवल हब का निरीक्षण किया. इससे पहले भी वो इसका स्पॉट विजिट कर चुके हैं. जायजा के दौरान सीएम ने भूमिगत मार्ग (सब-वे) में लगने वाले एस्केलेटर, लिफ्ट, एंट्री और एक्जिट रास्ता सहित पेसेंजर को उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य सुविधाओं और निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.
पटना जंक्शन पहुंचने में काफी सहूलियत होगी: निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद लोगों को पटना जंक्शन पहुंचने में काफी सहूलियत होगी. भूमिगत मार्ग (सब-वे) में हर प्रकार की सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है, जिनके जरिए पटना जंक्शन के आसपास के इलाके में लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे.
हनुमान मंदिर फ्लाईओवर से भी निरीक्षण किया: 1 महीने में मुख्यमंत्री ने दूसरी बार किया है निरीक्षण और अधिकारियों को जल्द से जल्द काम करने का दिया है निर्देश. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल हब का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मल्टीलेवल हब के निर्माण कार्य की लेटेस्ट डेवेलपमेंट के संबंध में डिटेल जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने भूमिगत मार्ग (सब-वे) और मल्टीलेवल हब का जीपीओ गोलम्बर फ्लाईओवर के साथ हनुमान मंदिर फ्लाईओवर से भी निरीक्षण किया.
जीपीओ गोलम्बर के नजदीक मल्टीलेवल हब: स्मार्ट सिटी के तहत जीपीओ गोलम्बर के नजदीक मल्टीलेवल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिए भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण कराया जा रहा है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन एरिया में ट्रैफिक सिस्टम को विकसित किया जाना है. पटना जीपीओ गोलम्बर के पास नवनिर्मित मल्टीलेवल हब का निर्माण किया जा रहा है जो यातायात के विभिन्न सोर्स को जोड़ने वाला एक प्रमुख केंद्र होगा.
सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था: इस मल्टीलेवल हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. यहां से पटना रेलवे स्टेशन और महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क को जोड़ने हेतु भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण किया जा रहा है. इस स्थान पर काफी भीड़भाड़ रहती है. राहगीरों को सड़क पार करना एक बड़ी चुनौती बनी रहती है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
स्टेशन जाने में लोगों को भूमिगत सबवे से होगी आसानी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न योजनाओं का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को ही मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र स्टेडियम का निरीक्षण किया था आज रविवार को एक बार फिर से भूमिगत सबवे और मल्टी लेवल हब का निरीक्षण करने के बाद निर्माण में हो रहे विलंब पर नाराजगी जताई और तेजी से काम करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें
हादसा और आपदा प्रभावितों के लिए सरकार ने खोले खजाने! मृतक के परिजनों को मिले 9 करोड़ 36 लाख रुपये
अचानक पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंचे CM नीतीश, खिलाड़ियों से पूछा- कोई दिक्कत तो नहीं
इस प्लांट से रोजाना होगा एक लाख लीटर दूध का उत्पादन, CM नीतीश करेंगे शिलान्यास
CM नीतीश कुमार मुंबई रवाना, देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल