पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना कलेक्ट्रेट के नए भवन का शुभारंभ किया. इस नए भवन के बन जाने से अब सभी 40 विभाग को एक ही भवन में जगह मिल जाएगी. पिछले काफी समय से डीएम कार्यालय हिंदी भवन में चल रहा था. पांच मंजिले कलेक्ट्रेट भवन पर 153.53 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है. हालांकि कलेक्ट्रेट भवन विवादों में भी रहा और मामला पटना हाईकोर्ट तक गया लेकिन अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी शामिल होंगे.
आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया कलेक्ट्रेट भवन: कलेक्ट्रेट में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा पांच फ्लोर हैं.सबसे ऊपर के फ्लोर पर डीएम का कार्यालय है. इस परिसर में दो अतिरिक्त ब्लॉक भी शामिल है. एसडीओ-सह- डीडीसी ब्लॉक और जिला बोर्ड कार्यालय-सह-बहु-उपयोगिता ब्लॉक भी है. डच-ब्रिटिश वास्तुकला से प्रेरित इमारत 28,388 वर्ग मीटर में बनाई गई और इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ सभी 40 जिला प्रशासनिक कार्यालय एक ही छत के नीचे होंगे.
गंगा किनारे बनी बिल्डिंग का लुक बेहद आकर्षक: नए कलेक्ट्रेट भवन में 445 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है 200 गाड़ियां ओपन पार्किंग और 240 गाड़ियों की पार्किंग बेसमेंट में की जाएगी. सबसे खास बात कि यह भवन भूकंप रोधी है. बड़े हिस्से में पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. गंगा किनारे होने के कारण कलेक्ट्रेट भवन का लुक आकर्षक है. नए कलेक्ट्रेट भवन में सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है. सीसीटीवी कैमरे भी कई स्थानों पर लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: CM Nitish Kumar ने पटना के नये समाहरणालय भवन परिसर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी का दिया निर्देश