बेगूसरायः बिहार के सिमरिया धाम में शनिवार का दिन बेहद खास रहा. सीएम नीतीश कुमार ने रिवर फ्रंट के तहत बनने वाले सीढ़ी घाट निर्माण के साथ साथ अन्य सौंदयीकरण कार्य का लोकार्पण किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिराराज सिंह, सांसद राकेश सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, सांसद संजय झा सहित बड़ी संख्या में नेता और अधिकारी मौजूद थे.
115 करोड़ की लागत हो रहा कामः बेगूसराय सिमरिया धाम को हरकी पौड़ी की तर्ज पर जल संसाधन विभाग की ओर से लगभग 115 करोड़ की लागत से 550 मीटर में सीढ़ी घाट, चेंजिंग रूम, गंगा आरती स्थान, शौचालय, तीन मंजिला धर्मशाला, पार्किंग, पार्क, वॉच टावर सहित कल्पवास क्षेत्र को आधुनिक तरीके से बनाने का काम चल रहा है. 2022 में मुख्यमंत्री सिमरिया धाम पहुंचे थे. सिमरिया के कायाकल्प करने का निर्देश जल संसाधन मंत्री को दिया था.
![बेगूसराय के सिमरिया में पहुंचे नीतीश कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-02-2024/bh-beg-01-simaria-viz-byte-10004-sd_24022024190528_2402f_1708781728_489.jpg)
युद्ध स्तर पर हो रहा कामः युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य मार्च 2023 में शुरू किया गया. पहले फेज में सीढ़ी घाट निर्माण और अन्य सौंदयीकरण कार्य का लोकार्पण का समारोह पूर्वक किया गया. बेगूसराय के लोगों मे काफी खुशी देखी जा रही है. इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सरकार के योजनाओं की जानकारी दी.
![बेगूसराय के सिमरिया में पहुंचे नीतीश कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-02-2024/bh-beg-01-simaria-viz-byte-10004-sd_24022024190528_2402f_1708781728_547.jpg)
"सिमरिया धाम उत्तर बिहार ही नहीं पूरे बिहार के लिए काफी ऐतिहासिक महत्व रखता है. कल्पवास और कुम्भ का महत्पूर्ण स्थान है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीढ़ी घाट का लोकार्पण किया है. कई सारी योजनाओं के तहत काम हो रहा है." -विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
![बेगूसराय के सिमरिया में पहुंचे नीतीश कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-02-2024/bh-beg-01-simaria-viz-byte-10004-sd_24022024190528_2402f_1708781728_231.jpg)
राजद ने बिहार को सिर्फ लूटाः इस दौरान विजय सिन्हा ने लालू यादव पर निशाना चाहते हुए कहा कि 15 साल का मौका मिला था. कुछ नहीं कर पाए. एनडीए ने विकास के लिए नींव रखा. नियुक्ति का मामला हो या डेवलपमेंट का डबल इंजन की सरकार ने उसे मूर्त रूप दिया है. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के गाढ़ी कमाई को लूटने में लगे थे. विकास में उनका कोई विजन नहीं था.
यह भी पढ़ेंः धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा सिमरिया, कल्पवास मेले का जल संसाधन मंत्री ने लिया जायजा