ETV Bharat / state

काला चश्मा पहन दिन में तारे देख रहे नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी, जानें क्या है इस तस्वीर की सच्चाई - नीतीश कुमार

Patna Planetarium : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें दोनों नेता काला चश्मा पहन कर आराम फरमा रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई जब हम आपको बताएंगे तो आप चौंक जाएंगे. दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने पटना तारामंडल का उद्घाटन किया, साथ ही काला चश्मा लगाकर अंतरिक्ष से जुड़ा थ्री डी शो भी देखा. पढ़ें पूरी खबर

पटना तारामंडल का उद्घाटन
पटना तारामंडल का उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 10:06 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 5:36 PM IST

पटना तारामंडल का उद्घाटन

पटनाः बिहार के पटना में 33 करोड़ की लागत से हाईटेक तारामंडल का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह मौजूद रहे. हाईटेक तारामंडल का पहला शो शाम में शुरू किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने भी शो का आनंद उठाया.

अत्यधिक सिस्टम से लैसः विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने इस मौके पर कहा कि देश का सबसे बेहतरीन तारामंडल बनकर तैयार हुआ है. सभी अत्याधुनिक उपकरण और अत्यधिक सिस्टम से यह तारामंडल लेस है और बच्चों को यहां सौरमंडल की विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी. आने वाले दिनों में सरकारी स्कूलों के बच्चों का यहां भ्रमण कराया जाएगा.

"हिन्दुस्तान के सबसे बेस्ट तारामंडल के रूप में विकसित किया गया है. जितने नए संसाधन है, इसमें उपयोग किया गया है. यहां पर विज्ञान के सभी रूपों को दर्शाया गया है. यहां पर प्लैनेट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी." -सुमित सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

लोगों को मिलेगी जानकारीः तारामंडल के निदेशक अनंत कुमार ने कहा कि अत्यधिक आरजीबी टेक्नोलॉजी से यह तारामंडल लैस है. पूरी तरह से डिजिटल है. हर रंग की इसमें पहचान हो जाती है. गहरा लाल, हल्का लाल, गुलाबी लाल सभी रंग बारीक तरीके से अलग होते हैं. आकाशगंगा के विभिन्न घटनाक्रम को तारामंडल परिसर में खूबसूरत तरीके से स्थापित किया गया है. विज्ञान में रुचि रखने वाले लोग अपनी जानकारी को समृद्ध कर सकते हैं.

"11 शो तैयार किए गया है. प्रतिदिन 40 मिनट के 7 शो चलेंगे. किस दिन और किस समय कौन सा शो चलेगा यह अंतिम समय में डिसाइड किया जाएगा. सभी अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह तारामंडल है. 2D और 3D दोनों मोड में शो देखने का लोगों के पास विकल्प है." -अनंत कुमार, निदेशक, तारामंडल पटना

'बच्चों को देखना चाहिए': पहला शो देखकर निकलते युवक आदित्य कुमार ने कहा कि पहले भी उन्होंने तारामंडल में शो देखा है लेकिन इस शो को देखने के बाद अलग अनुभव लगा. 3D स्क्रीन पर उन्होंने देखा है और ऐसा लगा है कि गगन यान में बैठकर अंतरिक्ष की सैर कर रहे हैं. "बहुत ही अच्छा अनुभव रहा. बच्चों को इसे जरूर देखना चाहिए."

दर्शकों ने की तारीफः शो देखकर निकली महिला रितम प्रिया ने कहा कि अनुभव काफी शानदार रहा है. ऐसा लग रहा था कि हम अंतरिक्ष में सैर कर रहे हैं. करीब से ग्रहों के बने और अन्य आकाशगंगा के घटनाक्रम को देखने का मौका मिला है. अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Darbhanga News: आज से खुल गया दरभंगा तारामंडल, ऑनलाइन बुकिंग कर 4 शो का लुत्फ उठा सकेंगे लोग

पटना तारामंडल का उद्घाटन

पटनाः बिहार के पटना में 33 करोड़ की लागत से हाईटेक तारामंडल का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह मौजूद रहे. हाईटेक तारामंडल का पहला शो शाम में शुरू किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने भी शो का आनंद उठाया.

अत्यधिक सिस्टम से लैसः विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने इस मौके पर कहा कि देश का सबसे बेहतरीन तारामंडल बनकर तैयार हुआ है. सभी अत्याधुनिक उपकरण और अत्यधिक सिस्टम से यह तारामंडल लेस है और बच्चों को यहां सौरमंडल की विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी. आने वाले दिनों में सरकारी स्कूलों के बच्चों का यहां भ्रमण कराया जाएगा.

"हिन्दुस्तान के सबसे बेस्ट तारामंडल के रूप में विकसित किया गया है. जितने नए संसाधन है, इसमें उपयोग किया गया है. यहां पर विज्ञान के सभी रूपों को दर्शाया गया है. यहां पर प्लैनेट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी." -सुमित सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

लोगों को मिलेगी जानकारीः तारामंडल के निदेशक अनंत कुमार ने कहा कि अत्यधिक आरजीबी टेक्नोलॉजी से यह तारामंडल लैस है. पूरी तरह से डिजिटल है. हर रंग की इसमें पहचान हो जाती है. गहरा लाल, हल्का लाल, गुलाबी लाल सभी रंग बारीक तरीके से अलग होते हैं. आकाशगंगा के विभिन्न घटनाक्रम को तारामंडल परिसर में खूबसूरत तरीके से स्थापित किया गया है. विज्ञान में रुचि रखने वाले लोग अपनी जानकारी को समृद्ध कर सकते हैं.

"11 शो तैयार किए गया है. प्रतिदिन 40 मिनट के 7 शो चलेंगे. किस दिन और किस समय कौन सा शो चलेगा यह अंतिम समय में डिसाइड किया जाएगा. सभी अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह तारामंडल है. 2D और 3D दोनों मोड में शो देखने का लोगों के पास विकल्प है." -अनंत कुमार, निदेशक, तारामंडल पटना

'बच्चों को देखना चाहिए': पहला शो देखकर निकलते युवक आदित्य कुमार ने कहा कि पहले भी उन्होंने तारामंडल में शो देखा है लेकिन इस शो को देखने के बाद अलग अनुभव लगा. 3D स्क्रीन पर उन्होंने देखा है और ऐसा लगा है कि गगन यान में बैठकर अंतरिक्ष की सैर कर रहे हैं. "बहुत ही अच्छा अनुभव रहा. बच्चों को इसे जरूर देखना चाहिए."

दर्शकों ने की तारीफः शो देखकर निकली महिला रितम प्रिया ने कहा कि अनुभव काफी शानदार रहा है. ऐसा लग रहा था कि हम अंतरिक्ष में सैर कर रहे हैं. करीब से ग्रहों के बने और अन्य आकाशगंगा के घटनाक्रम को देखने का मौका मिला है. अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Darbhanga News: आज से खुल गया दरभंगा तारामंडल, ऑनलाइन बुकिंग कर 4 शो का लुत्फ उठा सकेंगे लोग

Last Updated : Feb 29, 2024, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.