रोहतास : बिहार के रोहतास में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान डेहरी के एनीकट में सबसे पहले उन्होंने 1350 करोड़ की लागत से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया. इसके उपरांत उन्होंने भैसहा पंचायत के बस्तीपुर में बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के लिए लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया.
1350 करोड़ रुपए की सौगात : दअरसल, सीएम नीतीश कुमार ने 1350 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. योजना से रोहतास के दो शहरों सासाराम, डेहरी व औरंगाबाद शहर में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. जल की आवश्यकता के अनुरूप प्रत्येक दिन कुल 206 एमएलडी जल आपूर्ति और वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
निर्बाध होगी जलापूर्ति : बता दें कि इस प्रावधान के तहत यहां निर्माण कार्य शिलान्यास के बाद तुरंत शुरू कर दिये जाने के लिए जल संसाधन विभाग तत्पर है. वहीं, जलापूर्ति योजना का कार्य अगले ढाई वर्ष में पूरा कराया जाना है. नहरों व राजमार्ग के रास्ते पाइप के माध्यम से जलापूर्ति करने की उक्त योजना के पूर्ण होने के बाद उपरोक्त शहरों में निर्बाध रूप से शुद्ध जल मिलने लगेगा. इसके बाद सीएम आईटीआई डेहरी के परिसर में पहुंचे जहां उनके द्वारा एक्सिलेंस सेंटर का उद्घाटन किया गया.
लाभुकों को बांटी गयी चाबी : सीएम का काफिला बस्तीपुर गांव पहुंचा. जहां अभियान बसेरा-टू के तहत एक साथ 2502 लाभुकों को आनलाइन पर्चा वितरण किया गया. साथ ही सीएम दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत, बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 15 लाभुकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण एवं सीएम प्रखण्ड परिवहन योजना के तहत लाभुकों को वाहन की चाभी का वितरण किया गया.
सीएम के आगमन पर सुरक्षा चाक चौबंद : बता दें कि सीएम के आगमन को लेकर कई तरह की व्यवस्था किया गया था. लगभग 35 से 40 मिनट तक मुख्यमंत्री डेहरी में रुके. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. सीएम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे. वहीं बहुत से लोगों से मिलना चाह रहे थे. जो अपनी बात रखना चाह रहे थे. उन लोगों को निराशा हाथ लगी. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, जमा खान, संतोष कुमार सिंह के अलावा कई पूर्व मंत्री व अन्य नेता साथ रहे.
ये भी पढ़ें-
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा 'चुनावी रण' में उतरा JDU, निशाने पर राष्ट्रीय पार्टी बनने का 'सपना' - Jammu and Kashmir Assembly election
- पप्पू यादव बैग में 2 लाख लाए और बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटने लगे, बोले- 'आपका बेटा आ गया' - PAPPU YADAV
- सीएम नीतीश से मिले डीजीपी आलोक राज, कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने दी 'जिम्मेदारी' - Alok Raj