पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर आईपीएल में सबसे कम उम्र के करोड़पति बने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की. सीएम नीतीश कुमार ने उन्हों शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान सूर्यवंशी के पिता संजीव के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे. सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा है.
आईपीएल में शॉर्ट लिस्ट होने के बाद से ही चर्चा में है: सिर्फ 13 साल के उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा आक्शन के दौरान आईपीएल नीलामी के लिए शार्ट लिस्ट होने वाले इतिहास का सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बनकर काफी सुर्खियां बटोरी है. आईपीएल 2025 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपनी टीम में शामिल किया है.
सूर्यवंशी 12 साल की उम्र रणजी ट्रॉफी मैच खेला: वैभव सूर्यवंशी पटना में मुंबई के खिलाफ बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी 2023 -24 के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में अपने फर्स्ट क्लास करियर का डेब्यू किया था. 12 साल की उम्र में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी रणजी ट्रॉफी मैच वैभव सूर्यवंशी ने खेला है. उत्तर बिहार के समस्तीपुर के जातपुर से ताल्लुक रखने वाले इस युवा खिलाड़ी ने पिछले महीने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ अनुबंध किया और आईपीएल बोली में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
पटना स्थित 1, अणे मार्ग में भारतीय युवा क्रिकेटर, बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी श्री वैभव सूर्यवंशी जी और उनके पिता जी से मुलाकात की तथा श्री वैभव सूर्यवंशी जी को सम्मानित किया। pic.twitter.com/0LO5XbbxzA
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 12, 2024
अंडर-19 एशिया कप में खूब जमाए चौके-छक्के: वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में हुए अंडर-19 एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में सिर्फ 36 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. क्रीज पर रहने के दौरान उन्होंने पांच छक्के और छह चौके लगाए थे. वहीं यूएई के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी बोले, 'IPL के बाद मेरा सपना भारतीय टीम के लिए खेलना है'
IPL में बिकने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से उगली आग, लगाई चौके-छक्कों की लाइन
करोड़पति बनने के बाद एक रन पर आउट हुआ यह खिलाड़ी, इस महान खिलाड़ी को बताया था अपना आदर्श