रोहतास: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार 24 मई को काराकाट लोक सभाक्षेत्र के नोखा में चुनावी जनसभा की. उन्होंने काराकाट से एनडीए प्रत्याशी व राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगा. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. लालू प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाया.
"विपक्ष के लोग हमारी सरकार में किए गए कार्यों की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन लोगों को जब मौका मिला तो उन लोगों ने कुछ नहीं किया."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नौकरी देने का श्रेय लेने की कोशिशः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर परिवार के लोगों को आगे बढ़ने का आरोप लगाया. कहा कि जब भी लालू यादव को मौका मिला तो पहले पत्नी, फिर बेटी, बेटा को मैदान में उतार दिया. तेजस्वी यादव द्वारा 17 माह में नौकरी बांटने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बहाली की प्रक्रिया उनके सरकार में पहले से प्रस्तावित थी. जिसे समय पर पूरा किया गया. लेकिन, घूम-घूम कर नौकरी देने का श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है.
राजद पर अंड-बंड बोलने के आरोपः नीतीश कुमार ने कहा कि लगभग 8 लाख लोगों को हमने सरकारी नौकरी दी. इसके अलावा लाखों लोगों को अलग-अलग तरीके से नियोजित किया गया. राजद के बारे में कहा कि ये लोग कुछ नहीं करते हैं. खाली अंड बंड बोलते हैं. अपने ही परिवार के लोगों को सिर्फ आगे बढ़ाने का काम किया. कार्यक्रम में काराकाट के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे.
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबले का आसारः काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन की तरफ से CPI-ML प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. शुरू में सीट से एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने-सामने की लड़ाई दिख रही थी, लेकिन पवन सिंह जब से निर्दलीय नामांकन कराया है तब से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः क्या 'पवन' की आंधी में ध्वस्त हो जाएगा कुशवाहा का 'किला'? जानिए काराकाट लोकसभा सीट का समीकरण - KARAKAT LOK SABHA SEAT
इसे भी पढ़ेंः 'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में', काराकाट सीट से उपेन्द्र कुशवाहा ने नामांकन भर किया हुंकार - Upendra Kushwaha
इसे भी पढ़ेंः 25 मई को काराकाट आएंगे PM, बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'पीएम मोदी से बड़ा कोई स्टार है क्या' - PM Modi Bihar Visit