पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. एक तरफ जहां विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र देने का काम कर रहे हैं. वहीं योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का काम भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आज गृह विभाग के अंतर्गत 523 सहायक अभियोजन पदाधिकारी और 20 पुलिस उपाधीक्षक के साथ सहकारिता विभाग के 231 अंकेक्षक को भी नियुक्ति पत्र वितरित किया.
1433 पुलिस वाहनों का लोकार्पण: सचिवालय संवाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार भी मौजूद रहे. इसके साथ मुख्यमंत्री आज आपात नंबर सेवा 112 के 1433 पुलिस वाहनों का लोकार्पण भी करेंगे. मुख्यमंत्री आवास से वाहनों का लोकार्पण किया जाएगा और इस कार्यक्रम में भी दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक की तैयारी: आपात सेवा नंबर 112 के प्रथम चरण का विस्तारीकरण और द्वितीय चरण के क्रियावायन के लिए 1433 वाहनों के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचेंगे. आज गृह विभाग की ओर से बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक लाया जाने वाले हैं. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री कई विभागों में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम कर चुके हैं. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले हजारों करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास भी हुआ है.
मौदी का बिहार दौरा: आने वाले समय में बड़े पैमाने पर योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2 मार्च को बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में कार्यक्रम करने वाले हैं. उसमें भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे और बिहार के कई बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा.
पढ़ें-सदन से विपक्ष का वॉकआउट, कार्यवाही छोड़ बाहर निकले विपक्षी विधायक