ETV Bharat / state

5 अक्टूबर को JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक, नीतीश की अध्यक्षता में होगी मीटिंग, टिकी सबकी नजरें - CM nitish kumar - CM NITISH KUMAR

पटना में कल 5 अक्टूबर को जेडीयू कार्यकारिणी की बड़ी बैठक होगी. 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2024, 9:39 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जेडीयू ने एक बड़ी बैठक बुला ली है. जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक नीतीश कुमार ने बुलाई है. बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव पास होगा. झारखंड में भी इस साल चुनाव होना है तो उस पर भी चर्चा होगी. बिहार में एनडीए गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया जाएगा.

जदयू की तरफ से दबाव बनाने की रणनीति: लोकसभा चुनाव में जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 12 सीट पर जीत मिली है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी उसे भी 12 सीट पर जीत मिली है. पांच सीट पर लोजपा रामविलास की पार्टी को जीत मिली है और एक सीट पर हम को. इस बार एनडीए में कई दल शामिल है ऐसे में सीटों का बंटवारा आसानी से नहीं होने वाला है. जदयू के तरफ से अभी से ही दबाव बनाने की कोशिश शुरू हो गई है.चर्चा है कि बार नीतीश कुमार विधानसभा में बीजेपी से अधिक सीट लेने की कोशिश करेंगे.

जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक (ETV Bharat)

चुनावी मोड में नीतीश कुमार: विधानसभा चुनाव में भले हैं अभी 1 साल का समय है लेकिन जदयू पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है.अभी हाल ही में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने संगठन स्तर पर कई बदलाव किए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार ने ललन सिंह से राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान ले ली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. माना जा रहा है कि बैठक में सीटों को लेकर भी जेडीयू के शीर्ष नेता कुछ फैसला करेंगे.

विधानसभा की सीटों पर होगी चर्चा : दरअसल, हाल ही में उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में 118 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी बनाई गई है. इस साल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में की गई और अब प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पटना में की जा रही है. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी प्रस्ताव पास होंगे उसमें नीतीश कुमार को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया जाएगा. लोकसभा प्रभारी के पद को समाप्त कर दिया है. 243 विधानसभा प्रभारी की नई सूची जारी की गई है.

बैठक को लेकर लगा पोस्टर
बैठक को लेकर लगा पोस्टर (ETV Bharat)

नेताओं को दिए जाएंगे कई दिशा-निर्देश: बिहार में महागठबंधन से विधानसभा चुनाव में चुनौती मिलेगा लेकिन प्रशांत किशोर की नई राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद एक और चुनौती सामने में है तो इन सब पर भी चर्चा होगी. संगठन के विस्तार और मजबूती के साथ सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने को लेकर भी चर्चा होगी. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री बिहार के वरिष्ठ मंत्री, सभी विधायक और विधान पार्षद भी इस बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जेडीयू ने एक बड़ी बैठक बुला ली है. जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक नीतीश कुमार ने बुलाई है. बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव पास होगा. झारखंड में भी इस साल चुनाव होना है तो उस पर भी चर्चा होगी. बिहार में एनडीए गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया जाएगा.

जदयू की तरफ से दबाव बनाने की रणनीति: लोकसभा चुनाव में जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 12 सीट पर जीत मिली है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी उसे भी 12 सीट पर जीत मिली है. पांच सीट पर लोजपा रामविलास की पार्टी को जीत मिली है और एक सीट पर हम को. इस बार एनडीए में कई दल शामिल है ऐसे में सीटों का बंटवारा आसानी से नहीं होने वाला है. जदयू के तरफ से अभी से ही दबाव बनाने की कोशिश शुरू हो गई है.चर्चा है कि बार नीतीश कुमार विधानसभा में बीजेपी से अधिक सीट लेने की कोशिश करेंगे.

जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक (ETV Bharat)

चुनावी मोड में नीतीश कुमार: विधानसभा चुनाव में भले हैं अभी 1 साल का समय है लेकिन जदयू पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है.अभी हाल ही में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने संगठन स्तर पर कई बदलाव किए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार ने ललन सिंह से राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान ले ली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. माना जा रहा है कि बैठक में सीटों को लेकर भी जेडीयू के शीर्ष नेता कुछ फैसला करेंगे.

विधानसभा की सीटों पर होगी चर्चा : दरअसल, हाल ही में उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में 118 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी बनाई गई है. इस साल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में की गई और अब प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पटना में की जा रही है. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी प्रस्ताव पास होंगे उसमें नीतीश कुमार को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया जाएगा. लोकसभा प्रभारी के पद को समाप्त कर दिया है. 243 विधानसभा प्रभारी की नई सूची जारी की गई है.

बैठक को लेकर लगा पोस्टर
बैठक को लेकर लगा पोस्टर (ETV Bharat)

नेताओं को दिए जाएंगे कई दिशा-निर्देश: बिहार में महागठबंधन से विधानसभा चुनाव में चुनौती मिलेगा लेकिन प्रशांत किशोर की नई राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद एक और चुनौती सामने में है तो इन सब पर भी चर्चा होगी. संगठन के विस्तार और मजबूती के साथ सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने को लेकर भी चर्चा होगी. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री बिहार के वरिष्ठ मंत्री, सभी विधायक और विधान पार्षद भी इस बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.