पटनाः सीएम नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में कई अहम फैसले लेंगे लेकिन सबसे खास फैसला बिहार के शिक्षकों के लिए है. आज शिक्षकों की मांग पर मुहर लग सकती है. यानि दुर्गा पूजा से पहले सीएम नीतीश कुमार शिक्षकों बड़ा तोहफा देने वाले हैं.
महिला शिक्षक को ज्यादा राहतः दरअसल, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि 30 सितंबर तक शिक्षक नियमावली बन जाएगी. ऐसे में नियोजित शिक्षक के ट्रांसफर को लेकर नीतीश सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. ट्रांसफर नियमावली जारी होने के बाद लाखों शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा जो लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. महिला शिक्षकों को मनपसंद स्थान पर ट्रांसफर किया जा सकेगा.
दुर्गा पूजा से पहले कैबिनेट की बैठक: बता दें कि यह कैबिनेट की बैठक तीन सप्ताह बाद होगी. बैठक में नौकरी, रोजगार को लेकर भी बड़ा निर्णय ले सकते हैं. नीतीश सरकार ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख से अधिक नौकरी देने का वादा किया है जिसमें 5 लाख से अधिक नौकरी दे चुकी है. ऐसे में 7 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार और देना है.
पिछली बार कई एजेंडों पर लगी मुहरः पिछली बैठक 10 सितंबर को हुई थी. इसमें 46 एजेंडों पर मुहर लगी थी. 6421 विद्यालय सहायक पदों के सृजित करने की स्वीकृति दी गयी थी. ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत संविदा के आधार पर 231 सहायक अभियंता के नियोजन की भी स्वीकृति दी गयी थी. बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के प्रशासनिक कार्यों के लिए पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के कुल 60 पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई थी. इसी तरह अन्य विभागों में नए पदों के सृजन का फैसला लिया गया था.
ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति पर फैसलाः बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति 2024 की स्वीकृति प्रदान की गई थी. बिहार में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और बेहतर औद्योगिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला हुआ था. इसी तरह के कई अन्य महत्वपूर्ण फैसला पिछले कैबिनेट में लिए गए थे. दुर्गा पूजा से पहले हो रही कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार बिहार के लोगों को कोई बड़ा तोहफा भी दे सकती है.
लाखों शिक्षकों को इंतजारः नीतीश सरकार ने 6000 नियोजित शिक्षकों के अनुकंपा मामले में परिजनों की बहाली का पहले ही फैसला ले लिया है. अब ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर भी लाखों नियोजित शिक्षक सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. संभवत: आज नीतीश कुमार यह तोहफा शिक्षकों को दे देंगे.
यह भी पढ़ेंः