ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ से हाहाकार! CM नीतीश ने एरियल सर्वे कर लिया हालात का जायजा - Bihar Flood - BIHAR FLOOD

Nitish Kumar Aerial Survey Of Flood: बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. उत्तर बिहार के लगभग सभी जिले बाढ़ की चपेट में हैं. कोसी, गंडक, महानंदा और बागमती सहित अन्य नदियां उफान पर है. कई जगह बांध टूटने से गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं.

Bihar Flood
हवाई सर्वेक्षण पर नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2024, 11:49 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 2:45 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के बाद आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं. नेपाल में हुई भारी बारिश का असर कोसी और गंडक नदी पर पड़ा है, जिसके कारण बिहार में बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. 11 जिले दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल और भोजपुरी में तटबंधों पर भारी दबाव है.

इन जिलों में तटबंध टूटने से तबाही: सोमवार को सीतामढ़ी के बेलसंड में बागमती और पूर्वी चंपारण के सुगौली में सिकरहना नदी का तटबंध टूट गया है. वहीं दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के तेतरी गांव में कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध टूटा है. शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के तरियानी छपरा गांव में बागमती नदी का दाहिना तटबंध टूटा है और इसके कारण कई इलाकों में पानी फैल गया है.

हवाई सर्वेक्षण पर निकले नीतीश कुमार: गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान नदियां जो खतरे के निशान से नीचे जा रही थी, हालांकि अब उनका जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अधिकारियों को राहत कार्य में लगा चुके हैं और आज खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे हैं. निरीक्षण करने के बाद वो बाढ़ पीड़ितों के लिए कई दिशा निर्देश देंगे.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां: कोसी और गंडक नदी में अचानक आई पानी से 16 जिले के करीब 10 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. सोमवार को अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की डूबने से मौत भी हो गई है, जबकि 7 लोग लापता हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों की टीम दरभंगा और सीतामढ़ी में तैनात की गई है तो वहीं वाराणसी और रांची से एनडीआरएफ की 6 टीमों को बुलाया गया है.

कोसी और गंडक बराज का डिस्चार्ज घटा: 29 सितंबर को कोसी बराज का डिस्चार्ज 1968 के बाद सबसे अधिक 6.61 लाख से अधिक क्यूसेक पानी पर पहुंच गया था. 1968 में कोसी के वीरपुर ब्राज पर 7.88 लाख क्यूसेक पानी पहुंचा था. नेपाल में बारिश थमने के बाद अब पानी का डिस्चार्ज घटकर 1. 92 लाख क्यूसेक के आसपास पहुंच गया है. वहीं गंडक नदी का डिस्चार्ज इस बार 5.62 लाख क्यूसेक पानी से ऊपर पहुंच गया था, जो 21 सालों के बाद सबसे अधिक है. हालांकि गंडक में भी पानी घटकर 1.66 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया है लेकिन तटबंध के टूटने के कारण पानी फैल गया है.

पढ़ें-बिहार में बाढ़ से हाहाकार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा में कई गांव जलमग्न, देखें तस्वीरें - Bihar Flood

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के बाद आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं. नेपाल में हुई भारी बारिश का असर कोसी और गंडक नदी पर पड़ा है, जिसके कारण बिहार में बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. 11 जिले दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल और भोजपुरी में तटबंधों पर भारी दबाव है.

इन जिलों में तटबंध टूटने से तबाही: सोमवार को सीतामढ़ी के बेलसंड में बागमती और पूर्वी चंपारण के सुगौली में सिकरहना नदी का तटबंध टूट गया है. वहीं दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के तेतरी गांव में कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध टूटा है. शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के तरियानी छपरा गांव में बागमती नदी का दाहिना तटबंध टूटा है और इसके कारण कई इलाकों में पानी फैल गया है.

हवाई सर्वेक्षण पर निकले नीतीश कुमार: गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान नदियां जो खतरे के निशान से नीचे जा रही थी, हालांकि अब उनका जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अधिकारियों को राहत कार्य में लगा चुके हैं और आज खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे हैं. निरीक्षण करने के बाद वो बाढ़ पीड़ितों के लिए कई दिशा निर्देश देंगे.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां: कोसी और गंडक नदी में अचानक आई पानी से 16 जिले के करीब 10 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. सोमवार को अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की डूबने से मौत भी हो गई है, जबकि 7 लोग लापता हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों की टीम दरभंगा और सीतामढ़ी में तैनात की गई है तो वहीं वाराणसी और रांची से एनडीआरएफ की 6 टीमों को बुलाया गया है.

कोसी और गंडक बराज का डिस्चार्ज घटा: 29 सितंबर को कोसी बराज का डिस्चार्ज 1968 के बाद सबसे अधिक 6.61 लाख से अधिक क्यूसेक पानी पर पहुंच गया था. 1968 में कोसी के वीरपुर ब्राज पर 7.88 लाख क्यूसेक पानी पहुंचा था. नेपाल में बारिश थमने के बाद अब पानी का डिस्चार्ज घटकर 1. 92 लाख क्यूसेक के आसपास पहुंच गया है. वहीं गंडक नदी का डिस्चार्ज इस बार 5.62 लाख क्यूसेक पानी से ऊपर पहुंच गया था, जो 21 सालों के बाद सबसे अधिक है. हालांकि गंडक में भी पानी घटकर 1.66 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया है लेकिन तटबंध के टूटने के कारण पानी फैल गया है.

पढ़ें-बिहार में बाढ़ से हाहाकार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा में कई गांव जलमग्न, देखें तस्वीरें - Bihar Flood

Last Updated : Oct 1, 2024, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.