बगहा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जून को वाल्मीकिनगर आ रहे हैं. सीएम की संभावित यात्रा को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है. मंगलवार को डीएम, एसडीएम और एसपी ने वाल्मीकीनगर स्थित कन्वेंशनल सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम कन्वेंशनल सेंटर का लोकार्पण करेंगे.
एकदिवसीय दौरे पर सीएम नीतीश: दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर वाल्मीकीनगर पहुंच रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि बाढ़ व बरसात पूर्व सीएम नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान गंडक बराज का निरिक्षण करेंगें और आपदा से निपटने को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास 5 मई 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था. जबकि इसका ऑनलाइन उद्घाटन 6 मार्च 2024 को हुआ था.
कन्वेंशनल सेंटर का करेंगे लोकार्पण: बताया जा रहा कि पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डा के जीर्णोद्धार को लेकर भी वह कुछ बड़ी सौगात दे सकते हैं. हालांकि डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाल्मीकीनगर आएंगे और कन्वेंशनल सेंटर का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने कहा की इसका ऑनलाइन उद्घाटन सीएम द्वारा किया जा चुका है. लेकिन सीएम जमीनी तौर पर इसका निरीक्षण करेंगे.
पार्किंग की भी सुविधा: बता दें कि इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस कन्वेंशन सेंटर में चार गेस्ट हाउस, एक ऑडिटोरियम, छात्रावास, बहुउद्देश्यीय ऑडिटोरियम और सैकड़ों वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है.
गेस्ट हाउस में 100 कमरें: साथ ही मुख्य भवन के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने समेत अत्याधुनिक ऑडियो और वीडियो उपकरण लगाए गए हैं. अति विशिष्ट कक्ष, बहुउद्देशीय हॉल, सभागार का निर्माण कराया गया है, जिसकी क्षमता 500 है. सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई गई हैं. वहीं, गेस्ट हाउस में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कुल 100 कमरे हैं, जिसमें डीलक्स, सुपर डीलक्स और बेहद खास कमरे शामिल हैं.
"27 जून को सीएम नीतीश वाल्मीकिनगर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तमाम तैयारी कर ली गई है. सीएम गुरुवार को कन्वेंशनल सेंटर का लोकार्पण करेंगे." - दिनेश कुमार राय, डीएम, पश्चिम चम्पारण
इसे भी पढ़े- बगहा: DM ने गंडक बराज और अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर के चिह्नित भूमि का किया निरीक्षण