ETV Bharat / state

'हमारे नेता तो केवल मोबाइले देखते रहते हैं, 100 साल में धरती खत्म.., नीतीश कुमार का ज्ञान सुनिए - CM Nitish election campaign

CM Nitish Election Campaign: बांका के अमरपुर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल मंच पर ही नीतीश के नेता मोबाइल देख रहे थे बस फिर क्या था उन्होंने कहा डाला कि मोबाइल से सौ साल में दुनिया खत्म हो जाएगी. मैं तो 2019 से ही मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 5:24 PM IST

बांका में सीएम नीतीश की सभा

बांका: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बांका के अमरपुर प्रखंड के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. मंच से उन्होंने बांका लोकसभा एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान नीतीश कुमार ने आरजेडी पर जमकर हमला किया. साथ ही मंच पर अपने नेता के मोबाइल इस्तेमाल करने पर उन्होंने चुटकी ली और ज्ञान दिया.

बांका में सीएम नीतीश की सभा: नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे ही मोबाइल का यूज हुआ तो 100 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी. जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपने विकास कार्य को बताया और कहा कि हम लोग काम करने पर विश्वास रखते है. साथ ही उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि 2005 नवंबर से लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने जंगल राज की याद दिलाई. चुनावी मैदान के चारों ओर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत आगे बढ़ रहा है, जिससे बिहार में भी विकास बहुत तेजी से हो रहा है. 2005 से हम लोग बीजेपी एक साथ काम कर रहे हैं, दो बार हम इधर से उधर हुए लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

लालू और तेजस्वी पर हमला: इस दौरान सीएम ने लोगों को लालू-राबड़ी के 15 सालों के कार्यकाल को याद दिलाया और कहा कि हमसे पहले का राज याद है ना कोई शाम में नहीं निकलता था. उनके राज में आने जाने का रास्ता नहीं था. हम लोग एमपी भी थे और केंद्र में मंत्री भी थे और अपने क्षेत्र में जाते थे तो पैदल ही चलते थे. कहीं कोई जगह नहीं थी,क्या हालात थे उन लोगों के जमाना में और आज कल बोलते रहते हैं. हमने तो बीच में मौका दिया था और अभी जाकर बेटा बोलते रहता है कि सब कुछ हमने किया है.

इसे भी पढ़ें- जुबानी जंग में माहिर हैं विपक्ष के सभी नेता- नीतीश कुमार

बांका में सीएम नीतीश की सभा

बांका: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बांका के अमरपुर प्रखंड के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. मंच से उन्होंने बांका लोकसभा एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान नीतीश कुमार ने आरजेडी पर जमकर हमला किया. साथ ही मंच पर अपने नेता के मोबाइल इस्तेमाल करने पर उन्होंने चुटकी ली और ज्ञान दिया.

बांका में सीएम नीतीश की सभा: नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे ही मोबाइल का यूज हुआ तो 100 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी. जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपने विकास कार्य को बताया और कहा कि हम लोग काम करने पर विश्वास रखते है. साथ ही उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि 2005 नवंबर से लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने जंगल राज की याद दिलाई. चुनावी मैदान के चारों ओर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत आगे बढ़ रहा है, जिससे बिहार में भी विकास बहुत तेजी से हो रहा है. 2005 से हम लोग बीजेपी एक साथ काम कर रहे हैं, दो बार हम इधर से उधर हुए लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

लालू और तेजस्वी पर हमला: इस दौरान सीएम ने लोगों को लालू-राबड़ी के 15 सालों के कार्यकाल को याद दिलाया और कहा कि हमसे पहले का राज याद है ना कोई शाम में नहीं निकलता था. उनके राज में आने जाने का रास्ता नहीं था. हम लोग एमपी भी थे और केंद्र में मंत्री भी थे और अपने क्षेत्र में जाते थे तो पैदल ही चलते थे. कहीं कोई जगह नहीं थी,क्या हालात थे उन लोगों के जमाना में और आज कल बोलते रहते हैं. हमने तो बीच में मौका दिया था और अभी जाकर बेटा बोलते रहता है कि सब कुछ हमने किया है.

इसे भी पढ़ें- जुबानी जंग में माहिर हैं विपक्ष के सभी नेता- नीतीश कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.