ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान, बोले- 'आरक्षण मामले में HC के फैसले के खिलाफ SC जाएगी हरियाणा सरकार', हुड्डा पर भी साधा निशाना - CM Nayab Saini On Reservation

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 1, 2024, 7:56 PM IST

CM Nayab Saini On Reservation: हरियाणा में सरकारी नौकरियों में आर्थिक-सामाजिक आरक्षण को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से रद्द किए जाने के फैसले को प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी है.वहीं, सीएम ने नेता प्रतिपक्ष हुड्डा पर भी निशाना साधा.

CM Nayab Saini On Reservation
CM Nayab Saini On Reservation (ईटीवी भारत रोहतक)

रोहतक: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक दिन पहले ही अहम फैसला सुनाया था. फैसले में कोर्ट ने प्रदेश सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसके तहत नौकरियों में सामाजिक व आर्थिक आधार आवेदकों को 5 अंक देने का प्रावधान किया गया था. हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि प्रदेश सरकार ने संविधान के खिलाफ जाकर सामाजिक आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले स्पष्ट किया कि सामाजिक व आर्थिक आधार पर आरक्षण का फैसला संविधान के खिलाफ है. हाईकोर्ट की ओर से रद्द किए जाने वाले फैसले पर प्रदेश सरकार अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी.

'सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार': शनिवार को रोहतक में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लोकसभा व विधानसभा विस्तारकों की बैठक ली. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आरक्षण वाले मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियों में सामाजिक और आर्थिक आधार पर पांच अंक देने के फैसले को हाईकोर्ट की डबल बैंच ने रद्द किया है. अब राज्य सरकार इसकी पैरवी सुप्रीम कोर्ट तक करेगी. सरकार गरीब और युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी. इससे पहले, हाईकोर्ट की सिंगल बैंच सरकार के इस फैसले की सराहना कर चुकी थी. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की जनता को निराश नहीं होने देंगे.

हुड्डा पर सैनी का वार: इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशान साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव में अपने बेटे को जितवाने के लिए सभी प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. सूबे में 10 की 10 लोकसभा सीटें बीजेपी जीत रही है. इसलिए दीपेंद्र हुड्डा भी बड़े मार्जिन के साथ हार रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार से अपना ध्यान हटाएं और विकास काम में तेजी लाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा मांग से भी ज्यादा पानी दिल्ली को दे रहा है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ में अपनी जीत का किया दावा, दादरी से हार की स्वीकार - Lok Sabha election result

ये भी पढ़ें: JJP के 'नवाब साहब' से नाराज हैं बबली, बोले- विधायकों की बैठक बुलाओ पता चल जायेगा नेता कौन है - Devender Babli Attack on Dushyant

रोहतक: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक दिन पहले ही अहम फैसला सुनाया था. फैसले में कोर्ट ने प्रदेश सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसके तहत नौकरियों में सामाजिक व आर्थिक आधार आवेदकों को 5 अंक देने का प्रावधान किया गया था. हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि प्रदेश सरकार ने संविधान के खिलाफ जाकर सामाजिक आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले स्पष्ट किया कि सामाजिक व आर्थिक आधार पर आरक्षण का फैसला संविधान के खिलाफ है. हाईकोर्ट की ओर से रद्द किए जाने वाले फैसले पर प्रदेश सरकार अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी.

'सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार': शनिवार को रोहतक में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लोकसभा व विधानसभा विस्तारकों की बैठक ली. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आरक्षण वाले मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियों में सामाजिक और आर्थिक आधार पर पांच अंक देने के फैसले को हाईकोर्ट की डबल बैंच ने रद्द किया है. अब राज्य सरकार इसकी पैरवी सुप्रीम कोर्ट तक करेगी. सरकार गरीब और युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी. इससे पहले, हाईकोर्ट की सिंगल बैंच सरकार के इस फैसले की सराहना कर चुकी थी. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की जनता को निराश नहीं होने देंगे.

हुड्डा पर सैनी का वार: इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशान साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव में अपने बेटे को जितवाने के लिए सभी प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. सूबे में 10 की 10 लोकसभा सीटें बीजेपी जीत रही है. इसलिए दीपेंद्र हुड्डा भी बड़े मार्जिन के साथ हार रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार से अपना ध्यान हटाएं और विकास काम में तेजी लाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा मांग से भी ज्यादा पानी दिल्ली को दे रहा है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ में अपनी जीत का किया दावा, दादरी से हार की स्वीकार - Lok Sabha election result

ये भी पढ़ें: JJP के 'नवाब साहब' से नाराज हैं बबली, बोले- विधायकों की बैठक बुलाओ पता चल जायेगा नेता कौन है - Devender Babli Attack on Dushyant

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.