अंबाला: हरियाणा के अंबाला में टांगरी नदी के आस-पास बसे लोगों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. साल 2023 में भी ग्रामीणों को टांगरी नदी में बाढ़ आने से काफी खतरों का सामना करना पड़ा था. कई कॉलोनियों में पानी भर गया था. एक बार फिर मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले साल बाढ़ का जो मंजर नदीं के आसपास के लोगों ने देखा था उसे उनके जहन में अभी भी दहशत बनी हुई है.
लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा: ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग सक्षम है अपने घरों को ऊंचा उठाने में लगे हुए हैं. लेकिन जो लोग अपने घरों में कोई बदलाव नहीं कर सकते उनकी संख्या ज्यादा है. ग्रामीणों ने कहा कि हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टांगरी नदी के किनारों पर पक्का तटबंध बनाने और नदी तल को गहरा करने का आग्रह पत्र लिखा था. लेकिन पूरा साल गुजर जाने के बाद भी नदी में काम शुरू नहीं किया गया है. जब मानसून ने दस्तक दे दी तब जून में टांगरी नदी में काम होना शुरू हुआ है. जो कि अभी भी जारी है.
ग्रामीणों को हो रहा नुकसान: इसके अलावा, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल जो मंजर देखा था वो दोबारा न देखना पड़े. बुजुर्ग लोगों ने बताया कि कुछ सालों पहले भी नदी से खनन हुआ करता था और टांगरी गहरी हुआ करती थी. लेकिन अब खनन न होने के कारण नदी गहरी नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि टांगरी नदी के पुल के पास कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसकी वजह से भी पानी निकासी काफी मुश्किल है. बाढ़ के कारण घर को ऊंचा उठाना पड़ रहा है. जिसके खर्च का भी काफी ज्यादा बोझ पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने तो यहां नदी में बाढ़ रोकने के काम समय रहते नहीं किया. इसलिए राम भरोसे ही सबकुछ है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात, जानें प्रदेश का तापमान - Haryana Monsoon Update