चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने हरियाणा पुलिस विभाग में कुल 6 हजार कांस्टेबल भर्ती के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इनमें 5 हजार पुरुष और एक हजार महिला पुलिसकर्मियों के पद शामिल हैं. आयोग ने फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) प्रक्रिया 31 जुलाई से पहले पूरी करना तय किया है. आयोग द्वारा खेल विभाग को लेटर जारी कर सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के हॉल 1 से 31 जुलाई तक आरक्षित रखने को कहा है.
चार गुणा उम्मीदवार होंगे शॉर्ट लिस्ट: सिपाही पद पर भर्ती की इच्छुक उम्मीदवारों की पहले शारीरिक परीक्षा होगी और इसके बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. इन दो चरणों को पूरा करने वाले उम्मीदवार नॉलेज टेस्ट देंगे. इस टेस्ट के लिए चार गुणा उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे.
चुनाव से पहले भर्ती पूरी करने का प्रयास: हरियाणा में अक्टूबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन सितंबर महीने में आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाएगी. यही कारण है कि आयोग का इस भर्ती प्रक्रिया को इससे पहले पूरी करने का प्रयास रहेगा.
आवेदन का समय 8 जुलाई तक: सिपाही पद पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद एक के बाद उन्हें भर्ती के सभी चरणों को पार करना होगा.
उम्मीदवारों को उम्र में मिलेगी छूट: हरियाणा सरकार द्वारा इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु में तीन वर्ष की छूट दी गई है. सिपाही पद के लिए आयु सीमा 18 से 28 तय की गई है. जबकि पूर्व में सिपाही पद के लिए आयु सीमा 25 वर्ष तय थी. अन्य नियम-शर्तें विज्ञापन संख्या 6/2024 के अनुसार रहेंगी.