ETV Bharat / state

हिसार पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणाओं की लगाई झड़ी, कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहा विपक्ष' - CM Naib Saini in Hisar - CM NAIB SAINI IN HISAR

CM Naib Saini in Hisar: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी जंग तेज हो गई है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. जहां कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब के जरिए सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. वहीं, सीएम नायब सैनी भी कांग्रेस पर जमकल जुबानी हमला कर रहे हैं. हिसार पहुंचे सीएम सैनी ने घोषणाओं की झड़ी लगाई और विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

CM Naib Saini in Hisar
CM Naib Saini in Hisar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 20, 2024, 6:45 PM IST

हिसार: हरियाणा सरकार की संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार- प्रसार योजना के तहत आज जिला हिसार में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने समारोह में घोषणाएं करते हुए कहा कि आर्य नगर और कैमरी गांव को जल्द ही महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा, आर्य नगर गाव में जमीन उपलब्ध होने पर डॉ. बीआर अम्बेडकर के नाम से कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि गंगवा रोड, साकेत कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर के पास उपलब्ध जमीन पर अर्बन हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा.

सीएम ने लगाई घोषणाओं की झड़ी: वहीं, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि गुरु दक्ष आईटीआई, आर्य नगर हिसार में 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया जाएगा. आईटीआई में डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा. साथ ही विशेष पाइपलाइन के माध्यम से पीने के पानी की समस्या का भी निदान किया जाएगा. उन्होंने कुम्हार धर्मशाला प्रेम नगर हिसार में शेड के निर्माण के लिए 21 लाख रुपये की राशि की मंजूरी की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हरियाणा मिट्टी कला बोर्ड के बजट में बढ़ोतरी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों में बीसी-ए के बैकलॉग को जल्द भरा जाएगा.

सड़कों का भी निर्माण करेगी सरकार: इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सपरा हॉस्पिटल से बाई पास राजगढ़ रोड तक की सड़क तथा जिला हिसार में गांव तलवंडी रुक्का से गांव धनाना तक हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड की लगभग 6 किमी की सड़क बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि चौधरीवास सब माइनर बुर्जी संख्या 11300 से 18600 टेल तक रिमॉडलिंग का कार्य करवाया जाएगा. जिला फतेहाबाद में कुम्हार धर्मशाला बनाने के लिए नीति के अनुसार 50 प्रतिशत कलेक्टर रेट पर आधा एकड़ जमीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने आर्य नगर में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के अंतर्गत अयोध्या धाम जाने वाले बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

विपक्ष पर सीएम का निशाना: मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में विपक्ष ने बैकवर्ड क्लास के हकों का विरोध किया. उन्होंने काका कालेकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध करने का काम किया. यहां तक कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीसी-ए के हक में बिल लेकर आए तो विपक्ष ने उसका भी विरोध किया. लेकिन नरेंद्र मोदी अपनी बात पर अडिग रहे और पिछड़े वर्गों को नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया.

कांग्रेस से सीएम ने पूछा सवाल: नायब सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं. वे प्रदेश में घूम-घूम कर हिसाब मांग रहे हैं. जबकि कांग्रेस की केंद्र और राज्य में वर्षों तक सरकार रही, लेकिन उनके समय में एससी-बीसी वर्ग के हितों का हनन होता था. उन्होंने कहा कि अब हम गरीबों का शोषण नहीं होने देंगे. उन्हें मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेंगे. कांग्रेस के नेता बताएं कि क्या वे पिछड़ा वर्ग को इतना सम्मान देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में पर्ची-खर्ची के साथ युवाओं को नौकरियां मिलती थी. लेकिन हमारी सरकार में बिना पर्ची-बिना खर्ची के मैरिट पर युवाओं को नौकरियां मिली हैं. आज गरीब के घर के बच्चे भी हरियाणा में अधिकारी लग रहे हैं. उन्होंने पहले कभी सोचा भी नहीं था.

ये भी पढ़ें: अग्निवीरों को लिए हरियाणा सरकार की योजना पर पीएम मोदी ने दिखाई रुचि, सीएम नायब सैनी ने इन मुद्दों पर की चर्चा - Nayab Saini met Narendra Modi

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में बीजेपी, कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की काट के लिए बनाई रणनीति - BJP meeting in Sonipat

हिसार: हरियाणा सरकार की संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार- प्रसार योजना के तहत आज जिला हिसार में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने समारोह में घोषणाएं करते हुए कहा कि आर्य नगर और कैमरी गांव को जल्द ही महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा, आर्य नगर गाव में जमीन उपलब्ध होने पर डॉ. बीआर अम्बेडकर के नाम से कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि गंगवा रोड, साकेत कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर के पास उपलब्ध जमीन पर अर्बन हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा.

सीएम ने लगाई घोषणाओं की झड़ी: वहीं, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि गुरु दक्ष आईटीआई, आर्य नगर हिसार में 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया जाएगा. आईटीआई में डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा. साथ ही विशेष पाइपलाइन के माध्यम से पीने के पानी की समस्या का भी निदान किया जाएगा. उन्होंने कुम्हार धर्मशाला प्रेम नगर हिसार में शेड के निर्माण के लिए 21 लाख रुपये की राशि की मंजूरी की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हरियाणा मिट्टी कला बोर्ड के बजट में बढ़ोतरी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों में बीसी-ए के बैकलॉग को जल्द भरा जाएगा.

सड़कों का भी निर्माण करेगी सरकार: इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सपरा हॉस्पिटल से बाई पास राजगढ़ रोड तक की सड़क तथा जिला हिसार में गांव तलवंडी रुक्का से गांव धनाना तक हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड की लगभग 6 किमी की सड़क बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि चौधरीवास सब माइनर बुर्जी संख्या 11300 से 18600 टेल तक रिमॉडलिंग का कार्य करवाया जाएगा. जिला फतेहाबाद में कुम्हार धर्मशाला बनाने के लिए नीति के अनुसार 50 प्रतिशत कलेक्टर रेट पर आधा एकड़ जमीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने आर्य नगर में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के अंतर्गत अयोध्या धाम जाने वाले बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

विपक्ष पर सीएम का निशाना: मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में विपक्ष ने बैकवर्ड क्लास के हकों का विरोध किया. उन्होंने काका कालेकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध करने का काम किया. यहां तक कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीसी-ए के हक में बिल लेकर आए तो विपक्ष ने उसका भी विरोध किया. लेकिन नरेंद्र मोदी अपनी बात पर अडिग रहे और पिछड़े वर्गों को नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया.

कांग्रेस से सीएम ने पूछा सवाल: नायब सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं. वे प्रदेश में घूम-घूम कर हिसाब मांग रहे हैं. जबकि कांग्रेस की केंद्र और राज्य में वर्षों तक सरकार रही, लेकिन उनके समय में एससी-बीसी वर्ग के हितों का हनन होता था. उन्होंने कहा कि अब हम गरीबों का शोषण नहीं होने देंगे. उन्हें मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेंगे. कांग्रेस के नेता बताएं कि क्या वे पिछड़ा वर्ग को इतना सम्मान देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में पर्ची-खर्ची के साथ युवाओं को नौकरियां मिलती थी. लेकिन हमारी सरकार में बिना पर्ची-बिना खर्ची के मैरिट पर युवाओं को नौकरियां मिली हैं. आज गरीब के घर के बच्चे भी हरियाणा में अधिकारी लग रहे हैं. उन्होंने पहले कभी सोचा भी नहीं था.

ये भी पढ़ें: अग्निवीरों को लिए हरियाणा सरकार की योजना पर पीएम मोदी ने दिखाई रुचि, सीएम नायब सैनी ने इन मुद्दों पर की चर्चा - Nayab Saini met Narendra Modi

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में बीजेपी, कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की काट के लिए बनाई रणनीति - BJP meeting in Sonipat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.