ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज विजयपुर दौरे पर, भागवत कथा का श्रवण करेंगे - CM Mohan Yadav visit sheopur - CM MOHAN YADAV VISIT SHEOPUR

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार को श्योपुर जिले के विकासखंड विजयपुर आएंगे. वह यहां नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत के आवास पर आयोजित भागवत कथा में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन के अफसरों ने हेलीपैड का निरीक्षण किया.

CM Mohan Yadav visit sheopur
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज विजयपुर के दौरे पर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 1:39 PM IST

श्योपुर। मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे के मद्देनजर बीजेपी नेताओं में भारी उत्साह है. बताया गया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार शाम 5 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 5.25 बजे विजयपुर हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद कैबीनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6.15 बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6.40 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर पहुंचेगे. वहां से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.

CM Mohan Yadav visit sheopur
जिला प्रशासन ने लिया हेलीपैड का जायजा (ETV BHARAT)

जिला प्रशासन ने लिया हेलीपैड का जायजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 13 जुलाई को विजयपुर आगमन तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए तैयारयां जारी हैं. कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा हेलीपैड स्थल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड व पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद ने हेलीपैड पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने हेलीपैड स्थल के चारों ओर पर्याप्त बेरिकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस MLA की भीष्म प्रतिज्ञा, बीजेपी राज में बनूंगा मिनिस्टर, गाड़ी ले राजभवन आया और ली शपथ, कौन है ये नेता

डॉ महेन्द्र सिंह एमपी बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी, क्या लोकसभा चुनाव में बंपर जीत का मिला तोहफा

अभी मंत्री रामनिवास रावत को कोई विभाग नहीं मिला

बता दें कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. हालांकि अभी किसी विभाग की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. वहीं, कैबिनेट मंत्री रावत के यहां चल रही श्री मद्भागवत कथा में बीजेपी नेताओं की आमद दर्ज की जा रही है. कई बीजेपी नेता विजयपुर में कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस दौरे में विजयपुर के लिए कोई घोषणा कर सके हैं. भाजपा जिला महामंत्री अरविंद सिंह जादौन ने बताया कि सीएम के स्वागत की तैयारियां कर ली गई हैं.

श्योपुर। मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे के मद्देनजर बीजेपी नेताओं में भारी उत्साह है. बताया गया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार शाम 5 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 5.25 बजे विजयपुर हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद कैबीनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6.15 बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6.40 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर पहुंचेगे. वहां से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.

CM Mohan Yadav visit sheopur
जिला प्रशासन ने लिया हेलीपैड का जायजा (ETV BHARAT)

जिला प्रशासन ने लिया हेलीपैड का जायजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 13 जुलाई को विजयपुर आगमन तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए तैयारयां जारी हैं. कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा हेलीपैड स्थल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड व पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद ने हेलीपैड पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने हेलीपैड स्थल के चारों ओर पर्याप्त बेरिकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस MLA की भीष्म प्रतिज्ञा, बीजेपी राज में बनूंगा मिनिस्टर, गाड़ी ले राजभवन आया और ली शपथ, कौन है ये नेता

डॉ महेन्द्र सिंह एमपी बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी, क्या लोकसभा चुनाव में बंपर जीत का मिला तोहफा

अभी मंत्री रामनिवास रावत को कोई विभाग नहीं मिला

बता दें कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. हालांकि अभी किसी विभाग की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. वहीं, कैबिनेट मंत्री रावत के यहां चल रही श्री मद्भागवत कथा में बीजेपी नेताओं की आमद दर्ज की जा रही है. कई बीजेपी नेता विजयपुर में कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस दौरे में विजयपुर के लिए कोई घोषणा कर सके हैं. भाजपा जिला महामंत्री अरविंद सिंह जादौन ने बताया कि सीएम के स्वागत की तैयारियां कर ली गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.