श्योपुर। मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे के मद्देनजर बीजेपी नेताओं में भारी उत्साह है. बताया गया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार शाम 5 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 5.25 बजे विजयपुर हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद कैबीनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6.15 बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6.40 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर पहुंचेगे. वहां से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.
जिला प्रशासन ने लिया हेलीपैड का जायजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 13 जुलाई को विजयपुर आगमन तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए तैयारयां जारी हैं. कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा हेलीपैड स्थल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड व पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद ने हेलीपैड पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने हेलीपैड स्थल के चारों ओर पर्याप्त बेरिकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए.
ये खबरें भी पढ़ें... डॉ महेन्द्र सिंह एमपी बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी, क्या लोकसभा चुनाव में बंपर जीत का मिला तोहफा |
अभी मंत्री रामनिवास रावत को कोई विभाग नहीं मिला
बता दें कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. हालांकि अभी किसी विभाग की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. वहीं, कैबिनेट मंत्री रावत के यहां चल रही श्री मद्भागवत कथा में बीजेपी नेताओं की आमद दर्ज की जा रही है. कई बीजेपी नेता विजयपुर में कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस दौरे में विजयपुर के लिए कोई घोषणा कर सके हैं. भाजपा जिला महामंत्री अरविंद सिंह जादौन ने बताया कि सीएम के स्वागत की तैयारियां कर ली गई हैं.