ETV Bharat / state

इंदौर में आयोजित जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव हुए शामिल, 3 हजार करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात - cm mohan yadav indore visit - CM MOHAN YADAV INDORE VISIT

सीएम मोहन यादव जल गंगा संवर्धन अंतर्गत इंदौर में आयोजित जल दान कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने तालाब और बावड़ी के गहरीकरण और उनके सौंदर्यीकरण का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की योजना बनाकर आगे भी ऐसा काम हमेशा किया जाता रहेगा.

CM MOHAN YADAV INDORE VISIT
जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 7:45 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का मुआयना किया. वे भोरसला स्थित एक प्राचीन बावड़ी और तालाब में जल दान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों से बात भी की और जल गंगा संवर्धन के तहत जल स्रोतों की साफ-सफाई और उनके संरक्षण में सहायता के लिए आभार व्यक्त किया.

सीएम मोहन यादव ने तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का किया मुआयना (ETV Bharat)

3 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंदौर में अनूठी पहल करते हुए जल संरक्षण के लिए तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का काम किया गया है. इसके लिए लगभग 17 बावड़ी और 115 कुओं का सिलेक्शन किया गया है. निश्चित तौर पर जल गंगा संवर्धन अभियान का अब समापन की ओर है, लेकिन हम मध्य प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान को हमेशा जारी रखेंगे और अलग-अलग तरह से जल संवर्धन की योजना बनाकर उस पर काम करते रहेंगे. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 3 हजार करोड़ की मंजूरी की गई है.

ये भी पढ़ें:

रीवा दौरे पर पहुंचे सीएम मोहन यादव, करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात, किया ये बड़ा ऐलान

मंडला में जल गंगा संवर्धन अभियान, प्रतियोगिताओं के माध्यम से पानी का महत्व बताया

अभियान में भागीदारी के लिए किया आभार व्यक्त

पूरे प्रदेश में 5 जून से 16 जून तक जल गंगा अभियान की शुरूआत की गई थी. इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि "इस अभियान में 55 जिलों के जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, मंत्री महापौर, नगर पालिका और जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पूरे समाज ने इसमें जन भागीदारी की, इसके लिए मैं सबका आभार मानता हूं. जल ही जीवन है इस सिद्धांत को मानते हुए हम लगातार अभियान को बढ़ाते रहेंगे."

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का मुआयना किया. वे भोरसला स्थित एक प्राचीन बावड़ी और तालाब में जल दान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों से बात भी की और जल गंगा संवर्धन के तहत जल स्रोतों की साफ-सफाई और उनके संरक्षण में सहायता के लिए आभार व्यक्त किया.

सीएम मोहन यादव ने तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का किया मुआयना (ETV Bharat)

3 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंदौर में अनूठी पहल करते हुए जल संरक्षण के लिए तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का काम किया गया है. इसके लिए लगभग 17 बावड़ी और 115 कुओं का सिलेक्शन किया गया है. निश्चित तौर पर जल गंगा संवर्धन अभियान का अब समापन की ओर है, लेकिन हम मध्य प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान को हमेशा जारी रखेंगे और अलग-अलग तरह से जल संवर्धन की योजना बनाकर उस पर काम करते रहेंगे. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 3 हजार करोड़ की मंजूरी की गई है.

ये भी पढ़ें:

रीवा दौरे पर पहुंचे सीएम मोहन यादव, करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात, किया ये बड़ा ऐलान

मंडला में जल गंगा संवर्धन अभियान, प्रतियोगिताओं के माध्यम से पानी का महत्व बताया

अभियान में भागीदारी के लिए किया आभार व्यक्त

पूरे प्रदेश में 5 जून से 16 जून तक जल गंगा अभियान की शुरूआत की गई थी. इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि "इस अभियान में 55 जिलों के जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, मंत्री महापौर, नगर पालिका और जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पूरे समाज ने इसमें जन भागीदारी की, इसके लिए मैं सबका आभार मानता हूं. जल ही जीवन है इस सिद्धांत को मानते हुए हम लगातार अभियान को बढ़ाते रहेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.