नई दिल्ली/भोपाल (ANI)। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से उनके कार्यालय में भेंट की. सीएम ने मध्यप्रदेश से संबंधित सिंचाई परियोजनाओं और जल संरक्षण कार्यक्रमों पर चर्चा की. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री को केन-बेतवा परियोजना और पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया. इसके साथ ही परियोजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की.
आज दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री @CRPaatil जी, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री @VSOMANNA_BJP जी एवं श्री @dr_rajbhushan जी से सौजन्य भेंट की।#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/imDlJoT1n5
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 26, 2024
एमपी में दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाएं
इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "मैंने जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की. हमारे पास दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाएं हैं, जिनमें प्रधानमंत्री की विशेष रुचि है. सीआर पाटिल के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र के 10-15 जिलों को लाभ होगा. ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां बहुत अधिक पानी की आवश्यकता होती है. मैं संतुष्ट हूं कि हमारी सरकार गंभीरता से आगे बढ़ी है और इसके परिणाम जल्द ही सामने आएंगे."
ये खबरें भी पढ़ें... सीएम मोहन यादव का हंटर फरमान, मध्य प्रदेश में काम करना है तो सुबह 10 बजे दफ्तर आना है एमपी में CM मोहन यादव सहित मंत्री अब खुद भरेंगे अपना टैक्स, राज्य सरकार का बड़ा फैसला |
भूमिपूजन के लिए पीएम ने आमंत्रण स्वीकार किया
मुख्यमंत्री यादव ने कहा "प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भी उन्होंने उन्हें परियोजना के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने अपनी सहमति दे दी. आने वाले समय में और एक या दो महीने में तारीख तय की जाएगी. वह भूमिपूजन करेंगे. एक अन्य परियोजना जो पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए बहुत उपयोगी है वह है पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना. इसका एक प्रस्ताव जल शक्ति मंत्रालय के समक्ष है. इसका फायदा मध्य प्रदेश और राजस्थान के 13 जिलों को होगा. हम पीएम मोदी के नेतृत्व में इस परियोजना को जल्द ही लागू करने का प्रयास करेंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा."