ETV Bharat / state

पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन-बेतवा परियोजना को लेकर बताई ये बड़ी बात - CM Mohan Yadav meet PM Modi - CM MOHAN YADAV MEET PM MODI

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. सीएम ने केन-बेतवा परियोजना को लेकर पीएम मोदी से चर्चा की. पीएम मोदी से उनकी यह मुलाकात कई योजनाओं को लेकर अहम मानी जा रही है.

CM MOHAN YADAV MEET PM MODI
पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 10:16 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने केन-बेतवा परियोजना के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय मांगा है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री को दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल गंगा अभियान के तहत कुएं, बावड़ियां, नदियां, तालाब, आदि को लेकर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है.

30 जून तक बढ़ाया अभियान का समय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में चल रहे जल गंगा अभियान को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है और लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसको देखते हुए इस अभियान की समय-सीमा को 30 जून तक बढ़ाया गया है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रहे सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नेतृत्व में डिंडोरी में विश्व सिकल सेल दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया गया. इसको लेकर प्रदेश भर में खासतौर से आदिवासी जिलों में अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से भी उनके आवास पर मुलाकात की.

ये भी पढ़ें:

बच्चों के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे योगा, अन्न संवर्धन अभियान भी होगा शुरू

योगी आदित्यनाथ ने रखी सीएम मोहन की लाज, बांध से छोड़ा इतना पानी की बुझ गई मध्य प्रदेश की प्यास

एमएसपी बढ़ाने का माना आभार

मुख्यमंत्री ने खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोत्तरी किए जाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार का आभार माना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे किसानों को बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी. सरकार की मंशा किसानों की आय बढ़ाना है. मोदी सरकार ने हाल ही में किसान सम्मान निधि की राशि भी जारी की है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने केन-बेतवा परियोजना के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय मांगा है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री को दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल गंगा अभियान के तहत कुएं, बावड़ियां, नदियां, तालाब, आदि को लेकर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है.

30 जून तक बढ़ाया अभियान का समय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में चल रहे जल गंगा अभियान को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है और लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसको देखते हुए इस अभियान की समय-सीमा को 30 जून तक बढ़ाया गया है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रहे सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नेतृत्व में डिंडोरी में विश्व सिकल सेल दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया गया. इसको लेकर प्रदेश भर में खासतौर से आदिवासी जिलों में अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से भी उनके आवास पर मुलाकात की.

ये भी पढ़ें:

बच्चों के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे योगा, अन्न संवर्धन अभियान भी होगा शुरू

योगी आदित्यनाथ ने रखी सीएम मोहन की लाज, बांध से छोड़ा इतना पानी की बुझ गई मध्य प्रदेश की प्यास

एमएसपी बढ़ाने का माना आभार

मुख्यमंत्री ने खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोत्तरी किए जाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार का आभार माना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे किसानों को बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी. सरकार की मंशा किसानों की आय बढ़ाना है. मोदी सरकार ने हाल ही में किसान सम्मान निधि की राशि भी जारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.