ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम, पुराने दिनों को यादों की किया ताजा - DEPUTY CM ARUN SAO REACHED MP

भोपाल के मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन से छत्तीसगढ़ से डिप्टी सीएम अरुण साव ने मुलाकात की. उनके साथ अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के पुराने साथ भी थे. इस दौरान सीएम मोहन यादव और अरुण साव ने अपने छात्र राजनीति के दिनों को याद किया.

DEPUTY CM ARUN SAO REACHED MP
मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 11:03 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की है. सोमवार को राजधानी भोपाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्थापक शालिग्राम तोमर स्मृति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में एबीवीपी के पुराने साथियों के साथ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने भेंट की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. दोनों नेताओं ने बात करते हुए छात्र जीवन की किस्सों को याद किया. साथ ही सीएम मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का भव्य स्वागत किया.

छात्र राजनीति के वक्त को किया याद

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा कि ''जब हम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में हुआ करते थे, तब सभी लोगों से मेल मुलाकात होती रहती थी. बड़े दिनों बाद फिर से मुलाकात हुई. बड़ा अच्छा लगा. हम लोगों ने छात्र राजनीति में जो वक्त बिताया था उसे याद किया.'

शालिग्राम तोमर स्मृति समारोह में हुए शामिल

भोपाल के मानस भवन में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के नेता रहे शालिग्राम तोमर स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और डिप्टी सीएम अरुण साव इस सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए परिषद के लगभग 70 सदस्यों का दल छत्तीसगढ़ से भोपाल आया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनके छात्र जीवन की एक फोटो भेंट की है.

मध्य प्रदेश से हमारा रिश्ता हमेशा से खास रहा: अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ''मध्य प्रदेश से हमारा रिश्ता हमेशा से खास रहा है. आज हम लोग सीएम हाउस पहुंचे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मिले. ये सौजन्य मुलाकात थी. इसमें हमने छात्र परिषद के पुराने दिनों की याद को ताजा किया. हम लोगों ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी की.''

यहां पढ़ें...

मुख्यमंत्री की स्पेशल 7 टीम, जानें क्यों विधानसभा सत्र से पहले मोहन यादव को लेना पड़ा ये फैसला

सीएम मोहन यादव की कोर टीम के 4 IAS संभालेंगे पूरा सचिवालय, विभागों के बंटवारे के बाद कौन पावरफुल

दोनों राज्यों की साझा सांस्कृतिक विरासत है

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने समत्व भवन में एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा के साथ-साथ दोनों राज्यों की साझा सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विरासत है.

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की है. सोमवार को राजधानी भोपाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्थापक शालिग्राम तोमर स्मृति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में एबीवीपी के पुराने साथियों के साथ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने भेंट की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. दोनों नेताओं ने बात करते हुए छात्र जीवन की किस्सों को याद किया. साथ ही सीएम मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का भव्य स्वागत किया.

छात्र राजनीति के वक्त को किया याद

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा कि ''जब हम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में हुआ करते थे, तब सभी लोगों से मेल मुलाकात होती रहती थी. बड़े दिनों बाद फिर से मुलाकात हुई. बड़ा अच्छा लगा. हम लोगों ने छात्र राजनीति में जो वक्त बिताया था उसे याद किया.'

शालिग्राम तोमर स्मृति समारोह में हुए शामिल

भोपाल के मानस भवन में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के नेता रहे शालिग्राम तोमर स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और डिप्टी सीएम अरुण साव इस सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए परिषद के लगभग 70 सदस्यों का दल छत्तीसगढ़ से भोपाल आया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनके छात्र जीवन की एक फोटो भेंट की है.

मध्य प्रदेश से हमारा रिश्ता हमेशा से खास रहा: अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ''मध्य प्रदेश से हमारा रिश्ता हमेशा से खास रहा है. आज हम लोग सीएम हाउस पहुंचे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मिले. ये सौजन्य मुलाकात थी. इसमें हमने छात्र परिषद के पुराने दिनों की याद को ताजा किया. हम लोगों ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी की.''

यहां पढ़ें...

मुख्यमंत्री की स्पेशल 7 टीम, जानें क्यों विधानसभा सत्र से पहले मोहन यादव को लेना पड़ा ये फैसला

सीएम मोहन यादव की कोर टीम के 4 IAS संभालेंगे पूरा सचिवालय, विभागों के बंटवारे के बाद कौन पावरफुल

दोनों राज्यों की साझा सांस्कृतिक विरासत है

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने समत्व भवन में एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा के साथ-साथ दोनों राज्यों की साझा सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विरासत है.

Last Updated : Jun 24, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.