इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर मुस्लिम लीग के झंडे के आधार पर आगे बढ़ने का आरोप लगाया. इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी का नामांकन दाखिल करने के पूर्व आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा "भारतीय जनता पार्टी को मुस्लिम चाहिए लेकिन एपीजे अब्दुल कलाम जैसा, जो देश को आगे बढ़ाए और पार्टी उसे राष्ट्रपति बना सके, लेकिन कांग्रेस मुस्लिम लीग के झंडे को आगे बढ़ा रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है." बता दें कि एक सप्ताह से बीजेपी ने अचानक अपना प्रचार का अंदाज बदल लिया है. बीजेपी हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण चाहती है.
जनसभा में राहुल गांधी पर चौतरफा हमला
मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा "महाराष्ट्र में राहुल गांधी विरासत टैक्स की बात कर रहे हैं. आर्थिक सर्वेक्षण की बात कर रहे हैं. वह पहले खुद विरासत टैक्स देश को दें, क्योंकि पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक कांग्रेस परिवार ने इस देश पर राज किया है. विरासत तो गांधी परिवार की है. उन्हें ही विरासत का टैक्स देना चाहिए." मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा भगवा संस्कृति का दल है. हम इस देश में हिंदू मुसलमान नहीं करते. हमें एपीजे अब्दुल कलाम जैसे मुसलमान चाहिए.
ये खबरें भी पढ़ें... मुरैना में मोहन यादव को मोदी की गारंटी, कहा-4 जून के बाद स्पीड पकड़ेगा मध्यप्रदेश का विकास |
देश में पीएम मोदी की आंधी चल रही
मोहन यादव ने कहा "इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही है. 400 पार का नारा बीजेपी ने यूं ही नहीं दिया. हमने पहले होमवर्क किया. 2014 में हमने जितनी सीटें कही थी, उतनी जीती. 2019 में भी हमने उतनी सीट जीती जितनी हमने कही थी." इस दौरान सीएम ने भारत के विभाजन और नागरिकता के सवाल पर भी कांग्रेस की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, रमेश मेंदोला समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.