मुरैना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहली बार मुरैना पहुंचे. जहां उन्होंने बजट पर कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया गया यह बजट उल्लेखनीय और उपलब्धि भरा है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सभी क्षेत्रों को कवर करने का प्रयास किया गया है. खासकर जो हमारी भारत सरकार की ग्रोथ है. आगे भारत विश्व में वित्त की तीसरी ताकत बने इस प्रकार से योजनाएं बनाई गई हैं.
एमपी को आगे ले जाएगा ये बजट
सीएम मोहन यादव ने कहा कि गरीबों के लिए 2 करोड़ से अधिक आवास के लिए कल्पना की है. कैंसर के मरीजों के लिए जो छूट दी है. मैं उम्मीद करता हूं कि 3 रेलवे कॉरिडोर बनाकर जिस प्रकार से रेलवे की संभावना ली है. वही एयरपोर्ट को लेकर 517 एयरपोर्ट की को कल्पना की गई है. यातायात से मध्यप्रदेश लाभान्वित होगा. टूरिज्म के क्षेत्र में हमको लाभ मिलेगा. मैं उम्मीद करता हूं कि उम्मीद से भरा यह अच्छा बजट मध्य प्रदेश को भी आगे ले जाने में सफल रहेगा और भारत को भी आगे ले जाएगा.
यहां पढ़ें... |
विधानसभा स्पीकर बोले-जन उपयोगी बजट
वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट पर कहा कि भारत सरकार का बजट जन उपयोगी है. राष्ट्र हितेषी है. गरीबों के जीवन स्तर में बदलाव लाने वाला है. गरीबों की पीड़ा को हर के इस देश को विकसित देश बनाने में मददगार वाला बजट है. आज के बजट में गरीबों के लिए महिलाओं, युवाओं के लिए देश में अनेक प्रकार के रास्ते खुले. इस सब का प्रावधान किया गया है. यह अंतरिम बजट है, क्योंकि लोकसभा का चुनाव सामने है. इसलिए अंतरित बजट ही आता है. मैं समझता हूं कि बजट की जो पृष्ठभूमि है. वह निश्चित रूप से बहुत विशेष इच्छाएं जगाने वाली है. किसी को भी मायूस होने की जरूरत नहीं है, सबकी जेब गरम होगी.