शिमला: हिमाचल प्रदेश में समोसों की सीआईडी जांच पर सियासत भी गरमाई हुई है. प्रदेश में विपक्षी दल भाजपा इस मामले को लेकर सड़कों पर उतर गई है. शिमला में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को एक अनोखा मार्च निकाला. इस मार्च को 'समोसा मार्च' का नाम दिया. इस मार्च पर कांग्रेस ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्षी दल भाजपा और युवा मोर्चा देश भर के अंदर हिमाचल की छवि को खराब कर रहा है. समोसे को लेकर कोई CID जांच नहीं चल रही है. भाजपा बेकार में ही इस बात को मुद्दा बना रही है. नरेश चौहान ने कहा कि, 'देश के किसी भी राज्य में जब भी चुनाव होते हैं. भाजपा इस तरह के मुद्दों को उठाकर प्रदेश के नाम को बदनाम करने का प्रयास करती है. भाजपा समोसे को लेकर जो मोर्चा खोल रही है, इससे पता चलता है कि विपक्ष हिमाचल के मुद्दों को लेकर कितना गंभीर है. सालों में भाजपा ने प्रदेश के हित को लेकर कोई बात नहीं की है. भाजपा में केवल आने वाले नेता को लेकर जंग चल रही है. आम जनता और प्रदेश के मुद्दों को लेकर उनका कोई लेना देना नहीं है.'
नरेश चौहान ने कहा कि, 'हिमाचल के कई मुद्दे हैं, जिन पर भाजपा का सरकार को सहयोग मिलना चाहिए था, लेकिन विपक्ष समोसे को मुद्दा बनाकर राष्ट्रीय मीडिया तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है ये दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश सरकार आम लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. इस बात को विपक्ष के नेता पचा नहीं पा रहे हैं. ऐसे में जब भी देश के किसी राज्य में चुनाव होते हैं भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रचती है'.
ये भी पढ़ें: शिमला में भाजयुमो ने निकला 'समोसा मार्च', लोगों को बांटे समोसे...सरकार पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें: कौन खा गया सीएम के लिए मंगवाए समोसे ? CID की रिपोर्ट पढ़ हंसी छूट जाएगी