कानपुर: उत्तर प्रदेश अब रक्षा उत्पादन का भी हब बनते जा रहा है. झांसी, लखनऊ, अलीगढ़ के बाद अब कानपुर में डिफेंस प्रोडक्शन यूनिट स्थापित की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अडानी डिफेंस एम्यूनेशन मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ किया है. देश को रक्षा मामले में सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अडानी समूह ने भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं. अडानी के कानपुर में डिफेंस प्लांट में सेना के अत्याधुनिक तकनीक से लैस हथियार बनाने का काम शुरू किया है.
अडानी एम्यूनेशन कॉम्प्लेक्स को सीएम ने बताया मील का पत्थर: इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के अंदर डिफेंस की जिस छह नोड्स की घोषणा की थी. उसमें से इस यूनिट ने मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए 5 हजार एकड़ भूमि ली जा चुकी है. डिफेंस के अलग अलग नोड में अलग अलग मैन्युफैक्चरिंग का कार्य हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम अपनी स्वयं की आवश्यकता पूर्ति के अलावा देश की सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा की स्थिति को भी बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का निर्माण मिल का पत्थर साबित होगा.
कानपुर में साउथ एशिया की सबसे बड़ी डिफेंस यूनिट: अडानी समूह का डिफेंस कॉम्प्लेक्स कानपुर में 500 एकड़ में बना है. 1500 करोड़ की लागत से बनी इस फैक्ट्री में अत्याधुनिक तकनीक वाले हथियार और गोले बनाये जाएंगे. अडानी समूह की यह डिफेंस मैनुफैक्चरिंग यूनिट दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी डिफेंस निर्माण इकाई बनाई गई है. इस डिफेंस यूनिट में 41 तरह के हथियार, गोला बारूद और दूसरे हथियार बनाये जाएंगे. अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के चेयरपर्सन और सीईओ आशीष राजवंशी ने बताया कि तीन चरणों में तैयार होने वाले इस डिफेंस यूनिट में अत्याधुनिक तकनीक वाले हथियार अगले महीने मार्च से उत्पादन शुरू हो जाएंगे. यहां छोटे और मीडियम क्षमता के गोला बारूद, कम दूरी की मिसाइलों के निर्माण के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस डिफेंस यूनिट में चार हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
देश रक्षा क्षेत्र में तेज से बन रहा आत्मनिर्भर: चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडेय ने कहा कि आज भारत रक्षा के क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है. मेक इन इंडिया के अंतर्गत आज अत्याधुनिक हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. देश की सुरक्षा को मजबूत करने का काम लगातार जारी है. इसमें कई तरह के चैलेंज आते हैं लेकिन हम इसे पूरा कर रहे हैं. भारतीय सेना हर स्तर पर मजबूती के साथ देश की सेवा और सुरक्षा कर रही है. आज रक्षा के क्षेत्र में कई प्रमुख लोग और समूह मैनुफैक्चरिंग कर रहे हैं. इससे सेना और सशक्त हो रही है. मिसाइल और अन्य हथियार बनाए जा रहे हैं. हम सभी क्वालिटी चेक करने के साथ साथ सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.
देश के लिए बेहतर रक्षा उत्पाद का करेंगे निर्माण: अडानी ग्रुप के एमडी करण अडानी ने कहा कि दक्षिण एशिया में डिफेंस सेक्टर में यह डिफेंस यूनिट स्थापित करने का हमारा सफर यूपी सरकार के सहयोग के बिना पूरा नहीं होता. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि, बिना सरकार के सहयोग के यह मैनुफैक्चरिंग यूनिट का सफर संभव नहीं हो सकता था. भारतीय आर्मी हमारे लिए काफी सम्मानजनक सेवा मानी जाती है और हम अपने भारत के लिए बेहतर रक्षा उत्पाद का निर्माण करेंगे.