ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजनाः सीएम ने 7 जिलों के 1394082 महिलाओं को दी सौगात, खाते में भेजे एक-एक हजार रुपये - Maiya Samman Yojana - MAIYA SAMMAN YOJANA

CM Hemant Soren transferred amount under Maiya Samman Yojana. हजारीबाग से सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए. यहां से सीएम ने सात जिलों की 13 लाख 94 हजार 082 महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किए.

CM Hemant Soren transferred amount to accounts of women of Maiya Samman Yojana in Hazaribag
हजारीबाग में सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 9:07 PM IST

हजारीबागः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय हजारीबाग की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की सौगात दी है. पंजीकृत महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर किए.

हजारीबाग में सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)

हजारीबाग के इस मंच से ही मुख्यमंत्री ने चुनावी बिगुल भी फूंक दिया. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में चुनाव भी होना है. ऐसे में कई नेता आपके पास पहुंचेंगे और आपको दिग्भ्रमित करेंगे लेकिन आपको यह समझना होगा कि आपके लिए कौन सी सरकार बेहतर है. उन्होंने आश्वासन दिया कि 5 साल में प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में सरकार देगी. उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने आम जनता और महिलाओं के लिए काम किया है. यह बता दिया कि झारखंड की जनता को हेमंत सरकार की फिक्र है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7 जिलों के 1394082 महिलाओं के खाते में 1394082000.00 रुपया किया हस्तांतरित किया है. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में जमकर निशाना भी साधा.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही बड़ी-बड़ी समस्याएं आने लगीं. सरकार बनने के बाद कोरोना जैसी महामारी आ गई. ऐसी महामारी कि सबको अपने ही घरों में कैद रहना पड़ा. जो जहां था, वहीं फंसा रह गया. हमने अपने लोगों को हवाई जहाज, रेलगाड़ी और बसों में लाद-लादकर उनके घरों तक पहुंचाया. भाजपा की सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया. इस दौरान भी झारखंड सरकार ने कई योजनाएं आम जनता के लिए धरातल पर उतरा. पेंशन योजना के जरिए लोगों को राहत दी गई. उन्होंने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति जन्म लेगा और मरेगा तब तक वह किसी न किसी योजना का लाभ झारखंड में लेता रहेगा.

सीएम ने कहा कि बेटियों की चिंता न कीजिए, उनकी परवरिश की जिम्मेदारी हम निभायेंगे. सावित्री बाई फुले योजना से हमने पहले 9 लाख बेटियों को जोड़ा. अब यह संख्या बढ़कर 15 लाख होने जा रही है. अब बेटियां वकील, पत्रकार, डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगी. सरकार उनकी पढ़ाई के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए 15 लाख रुपए तक देगी. जब तक पढ़ाई पूरी नहीं होगी, तब तक पैसे वापस नहीं करने पड़ेंगे. पढ़ाई पूरी करने के बाद जब नौकरी लगेगी, तब पैसे वापस करना है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड लेकर जाओ, तुरंत 15 लाख रुपए स्वीकृत हो जाएंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नवंबर-दिसंबर में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. इसके पहले लोकसभा के चुनाव हुए. चुनाव में उन्होंने हिंदू-मुस्लिम का खेल खेला. लेकिन जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत की सरकार से उठाकर पटक दिया. सरकार बनाने के लिए बैसाखी की जरूरत पड़ी. झारखंड विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. आप लोगों को पहचानिए. अगर फिर से हमारी सरकार बनी तो आपके खाते में 5 साल में 1,00,000 (एक लाख) रुपए देंगे.

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा और कहा कि सरकार ने उन्हें जेल तक भेजने का काम किया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से उन्हें राहत दी. बिना किसी ही जुर्म के ही केंद्र की भाजपा सरकार ने जेल भेजने का काम किया है. उन्हें इसका जवाब राज्य की जनता देगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोल इंडिया, रेलवे, सेना सभी जगह वैकेंसी बंद कर दी है. लेकिन झारखंड राज्य ने नौकरी की भरमार है. वर्तमान समय में भी कई परीक्षा आयोजित की जा रही है. अक्टूबर महीने तक हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास भी सीमित संसाधन है. सभी को रोजगार देना संभव नहीं है. इसे देखते हुए कई योजनाएं चलाई जा रहे हैं. जिसका लाभ युवाओं को लेना चाहिए ताकि वह आत्मनिर्भर और स्वावलंबी हो सके.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि यह कार्यक्रम अब महोत्सव का रूप ले रहा है. मुख्यमंत्री रक्षाबंधन का उपहार अपनी बहनों को दे रहे हैं. यह झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है. एक परिवार के रूप में राज्य के मुखिया अपना काम कर रहे हैं. वहीं मंत्री बेबी देवी ने महिलाओं को स्थानीय भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना हर एक मंईयां के लिए है. जिन्होंने निबंधन नहीं कराया है वह जल्द से जल्द निबंधन करवा लें और इस योजना का लाभ ले. झारखंड सरकार महिलाओं के सम्मान में यह योजना लाई है. भविष्य में भी इस योजना का लाभ लेना है तो आपको तैयार रहने की जरूरत है.

इस योजना की लाभुक अंजना कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां योजना महिलाओं के लिए बेहद अच्छा है. इस पैसे का उपयोग महिलाएं अपने परिवार, अपने ऊपर कर पाएंगे. वहीं साल की बात की जाए तो 12000 रुपया मिलेगा. इससे छोटा-मोटा व्यापार भी किया जा सकता है. दूसरी ओर रजनी देवी ने मुख्यमंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि बेहद कम समय में प्रक्रिया पूरी की गई और योजना का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं में इसे लेकर काफी उत्साह भी है.

इस प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ और बोकारो से लाभुक पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के भी चौबंद व्यवस्था की गई थी. बरसात को देखते हुए वाटरप्रूफ तीन पंडाल बनाए गए थे. लगभग 30 हजार से अधिक लाभ इस कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के समूह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फूलों की बनी राखी प्रतीक के रूप में भेंट स्वरूप दी. जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने महिलाओं का आभार भी जताया. जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायकों को स्मृति चिन्ह भी दिया गया.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के तीन मंत्री समेत एक दर्जन विधायक उपस्थित हुए. जिसमें कल्पना सोरेन, विनोद सिंह, अंबा प्रसाद, लंबोदर महतो, मथुरा महतो, उमाशंकर अकेला, दीपिका पांडे, सत्यानंद भोक्ता, बेबी देवी, अनूप सिंह, संदीप्त कुमार सोनू शामिल हुए. वहीं मंत्री दर्जा प्राप्त फागु बेसरा, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी भी मंच पर उपस्थित रहीं.

हजारीबाग की 229835 महिलाओं के खाते में कुल 229835000.00 रुपया, धनबाद की 263751 महिलाओं के खाते में कुल 263751000.00, गिरीडीह की 295966 महिलाओं के खाते में कुल 295966000.00, बोकारो की 266537 महिलाओं के खाते में कुल 266537000.00, चतरा की 138237 महिलाओं के खाते में कुल 138237000.00, कोडरमा की 99378 महिलाओं के खाते में कुल 99378000.00, रामगढ़ की 100378 महिलाओं के खाते में कुल 100378000.00, कुल 7 जिलों के 1394082 महिलाओं के खाते में
1394082000.00 हस्तांतरित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान कार्यक्रम में हेमंत सोरेन का विपक्ष पर निशाना, जमीन माफिया बोलते थे अब क्या बोलेंगे? - Hemant Soren Visit Palamu

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के लकी मैदान पर सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मिले पैसे - Mainiya Samman Yojana

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ से मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत, सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेश की 86 हजार महिलाओं के खाते भेजे पैसे - CM Hemant Soren

हजारीबागः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय हजारीबाग की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की सौगात दी है. पंजीकृत महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर किए.

हजारीबाग में सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)

हजारीबाग के इस मंच से ही मुख्यमंत्री ने चुनावी बिगुल भी फूंक दिया. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में चुनाव भी होना है. ऐसे में कई नेता आपके पास पहुंचेंगे और आपको दिग्भ्रमित करेंगे लेकिन आपको यह समझना होगा कि आपके लिए कौन सी सरकार बेहतर है. उन्होंने आश्वासन दिया कि 5 साल में प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में सरकार देगी. उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने आम जनता और महिलाओं के लिए काम किया है. यह बता दिया कि झारखंड की जनता को हेमंत सरकार की फिक्र है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7 जिलों के 1394082 महिलाओं के खाते में 1394082000.00 रुपया किया हस्तांतरित किया है. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में जमकर निशाना भी साधा.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही बड़ी-बड़ी समस्याएं आने लगीं. सरकार बनने के बाद कोरोना जैसी महामारी आ गई. ऐसी महामारी कि सबको अपने ही घरों में कैद रहना पड़ा. जो जहां था, वहीं फंसा रह गया. हमने अपने लोगों को हवाई जहाज, रेलगाड़ी और बसों में लाद-लादकर उनके घरों तक पहुंचाया. भाजपा की सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया. इस दौरान भी झारखंड सरकार ने कई योजनाएं आम जनता के लिए धरातल पर उतरा. पेंशन योजना के जरिए लोगों को राहत दी गई. उन्होंने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति जन्म लेगा और मरेगा तब तक वह किसी न किसी योजना का लाभ झारखंड में लेता रहेगा.

सीएम ने कहा कि बेटियों की चिंता न कीजिए, उनकी परवरिश की जिम्मेदारी हम निभायेंगे. सावित्री बाई फुले योजना से हमने पहले 9 लाख बेटियों को जोड़ा. अब यह संख्या बढ़कर 15 लाख होने जा रही है. अब बेटियां वकील, पत्रकार, डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगी. सरकार उनकी पढ़ाई के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए 15 लाख रुपए तक देगी. जब तक पढ़ाई पूरी नहीं होगी, तब तक पैसे वापस नहीं करने पड़ेंगे. पढ़ाई पूरी करने के बाद जब नौकरी लगेगी, तब पैसे वापस करना है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड लेकर जाओ, तुरंत 15 लाख रुपए स्वीकृत हो जाएंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नवंबर-दिसंबर में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. इसके पहले लोकसभा के चुनाव हुए. चुनाव में उन्होंने हिंदू-मुस्लिम का खेल खेला. लेकिन जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत की सरकार से उठाकर पटक दिया. सरकार बनाने के लिए बैसाखी की जरूरत पड़ी. झारखंड विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. आप लोगों को पहचानिए. अगर फिर से हमारी सरकार बनी तो आपके खाते में 5 साल में 1,00,000 (एक लाख) रुपए देंगे.

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा और कहा कि सरकार ने उन्हें जेल तक भेजने का काम किया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से उन्हें राहत दी. बिना किसी ही जुर्म के ही केंद्र की भाजपा सरकार ने जेल भेजने का काम किया है. उन्हें इसका जवाब राज्य की जनता देगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोल इंडिया, रेलवे, सेना सभी जगह वैकेंसी बंद कर दी है. लेकिन झारखंड राज्य ने नौकरी की भरमार है. वर्तमान समय में भी कई परीक्षा आयोजित की जा रही है. अक्टूबर महीने तक हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास भी सीमित संसाधन है. सभी को रोजगार देना संभव नहीं है. इसे देखते हुए कई योजनाएं चलाई जा रहे हैं. जिसका लाभ युवाओं को लेना चाहिए ताकि वह आत्मनिर्भर और स्वावलंबी हो सके.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि यह कार्यक्रम अब महोत्सव का रूप ले रहा है. मुख्यमंत्री रक्षाबंधन का उपहार अपनी बहनों को दे रहे हैं. यह झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है. एक परिवार के रूप में राज्य के मुखिया अपना काम कर रहे हैं. वहीं मंत्री बेबी देवी ने महिलाओं को स्थानीय भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना हर एक मंईयां के लिए है. जिन्होंने निबंधन नहीं कराया है वह जल्द से जल्द निबंधन करवा लें और इस योजना का लाभ ले. झारखंड सरकार महिलाओं के सम्मान में यह योजना लाई है. भविष्य में भी इस योजना का लाभ लेना है तो आपको तैयार रहने की जरूरत है.

इस योजना की लाभुक अंजना कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां योजना महिलाओं के लिए बेहद अच्छा है. इस पैसे का उपयोग महिलाएं अपने परिवार, अपने ऊपर कर पाएंगे. वहीं साल की बात की जाए तो 12000 रुपया मिलेगा. इससे छोटा-मोटा व्यापार भी किया जा सकता है. दूसरी ओर रजनी देवी ने मुख्यमंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि बेहद कम समय में प्रक्रिया पूरी की गई और योजना का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं में इसे लेकर काफी उत्साह भी है.

इस प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ और बोकारो से लाभुक पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के भी चौबंद व्यवस्था की गई थी. बरसात को देखते हुए वाटरप्रूफ तीन पंडाल बनाए गए थे. लगभग 30 हजार से अधिक लाभ इस कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के समूह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फूलों की बनी राखी प्रतीक के रूप में भेंट स्वरूप दी. जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने महिलाओं का आभार भी जताया. जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायकों को स्मृति चिन्ह भी दिया गया.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के तीन मंत्री समेत एक दर्जन विधायक उपस्थित हुए. जिसमें कल्पना सोरेन, विनोद सिंह, अंबा प्रसाद, लंबोदर महतो, मथुरा महतो, उमाशंकर अकेला, दीपिका पांडे, सत्यानंद भोक्ता, बेबी देवी, अनूप सिंह, संदीप्त कुमार सोनू शामिल हुए. वहीं मंत्री दर्जा प्राप्त फागु बेसरा, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी भी मंच पर उपस्थित रहीं.

हजारीबाग की 229835 महिलाओं के खाते में कुल 229835000.00 रुपया, धनबाद की 263751 महिलाओं के खाते में कुल 263751000.00, गिरीडीह की 295966 महिलाओं के खाते में कुल 295966000.00, बोकारो की 266537 महिलाओं के खाते में कुल 266537000.00, चतरा की 138237 महिलाओं के खाते में कुल 138237000.00, कोडरमा की 99378 महिलाओं के खाते में कुल 99378000.00, रामगढ़ की 100378 महिलाओं के खाते में कुल 100378000.00, कुल 7 जिलों के 1394082 महिलाओं के खाते में
1394082000.00 हस्तांतरित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान कार्यक्रम में हेमंत सोरेन का विपक्ष पर निशाना, जमीन माफिया बोलते थे अब क्या बोलेंगे? - Hemant Soren Visit Palamu

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के लकी मैदान पर सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मिले पैसे - Mainiya Samman Yojana

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ से मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत, सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेश की 86 हजार महिलाओं के खाते भेजे पैसे - CM Hemant Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.