ETV Bharat / state

कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन के मांद में घुसकर दहाड़ेंगे सीएम हेमंत सोरेन, कार्यक्रम को सफल बनाने में झामुमो ने झोंकी ताकत - CM Hemant Soren

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 8:52 PM IST

Hemant Soren program in Saraikela.चंपाई सोरेन के गढ़ में सीएम हेमंत सोरेन पार्टी का जनाधार बढ़ाने के कार्य में जुट गए हैं. कल सरायकेला में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में कोल्हान के सभी मंत्री और विधायक जुट गए हैं.

Hemant Soren Program In Saraikela
सरायकेला में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेते झामुमो विधायक और मंत्री. (फोटो-ईटीवी भारत)

सरायकेला: झामुमो से बागी होकर भाजपा में जगह तलाश रहे कोल्हान टाइगर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड के राजनीति में हलचल मचा दी है. दिल्ली में अमित शाह के साथ मुलाकात करने के बाद चंपाई का भाजपा में जाना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच चंपाई के गढ़ सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में हेमंत सोरेन के कार्यक्रम के माध्यम से झामुमो अपनी धमक बढ़ाने में जुटी है. पार्टी के नेता, विधायक और मंत्री सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.

बयान देते मंत्री दीपक बिरुआ और विधायक रामदास सोरेन और सुखराम उरांव. (वीडियो-ईटीवी भारत)


कल सीएम हेमंत का चंपाई के गढ़ में कार्यक्रम
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अगस्त बुधवार को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. सरायकेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोल्हान प्रमंडल की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये भेजने की योजना का शुभारंभ करेंगे. चंपाई के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सीएम हेमंत ने कोल्हान के विधायकों, सांसद, मंत्री को दिया है.

मंत्रियों और विधायकों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

मंगलवार को गम्हरिया एनटीपीसी गेस्ट हाउस में झामुमो के विधायकों और मंत्रियों ने बैठक कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की रणनीति तैयार की. इसके बाद सभी प्रस्तावित रापचा फुटबॉल मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा मांझी, विधायक रामदास सोरेन, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सुखराम उरांव, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, विधायक नीरल पूर्ति मौजूद रहे.
झामुमो जमीनी पार्टी, किसी के जाने से फर्क नहींः दीपक बिरुआ

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी से किनारा कर लेने के मुद्दे पर झामुमो के मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि जेएमएम जमीनी पार्टी है. यहां आना-जाना लगा रहता है. किसी के आने या जाने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं विधायक रामदास सोरेन ने कहा की झामुमो एक प्लेटफॉर्म की तरह है जहां यात्री और ट्रेन बदलते रहते हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म अपने स्थान पर कायम रहता है.
कार्यक्रम को हिट बनाने के लिए प्रशासन ने झोंकी ताकत

गम्हरिया के रपचा फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिला के प्रशासन ने कमर कस ली है. वहीं आयोजनकर्ता सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस प्रशासन कार्यक्रम हिट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. खुद सरायकेला के डीसी, एसपी कार्यक्रम स्थल पर जमे रहते हैं. लगातार बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल कीचड़मय में हो गया है, जिसे दुरुस्त करने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है.

ये भी पढ़ें-

चंपाई सोरेन भाजपा में होंगे शामिल, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद फैसला, झामुमो को बड़ा झटका - Champai Soren to join BJP

क्या कोल्हान में कमल खिला पाएंगे चंपाई सोरेन, पढ़िए रिपोर्ट - Champai Soren

सरायकेला में चंपाई सोरेन ने राजनीतिक विरोधियों को दिया कड़ा संदेश, कहा-मुझे बेइज्जत कर कुर्सी से उतारा - Champai Soren

सरायकेला: झामुमो से बागी होकर भाजपा में जगह तलाश रहे कोल्हान टाइगर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड के राजनीति में हलचल मचा दी है. दिल्ली में अमित शाह के साथ मुलाकात करने के बाद चंपाई का भाजपा में जाना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच चंपाई के गढ़ सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में हेमंत सोरेन के कार्यक्रम के माध्यम से झामुमो अपनी धमक बढ़ाने में जुटी है. पार्टी के नेता, विधायक और मंत्री सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.

बयान देते मंत्री दीपक बिरुआ और विधायक रामदास सोरेन और सुखराम उरांव. (वीडियो-ईटीवी भारत)


कल सीएम हेमंत का चंपाई के गढ़ में कार्यक्रम
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अगस्त बुधवार को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. सरायकेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोल्हान प्रमंडल की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये भेजने की योजना का शुभारंभ करेंगे. चंपाई के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सीएम हेमंत ने कोल्हान के विधायकों, सांसद, मंत्री को दिया है.

मंत्रियों और विधायकों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

मंगलवार को गम्हरिया एनटीपीसी गेस्ट हाउस में झामुमो के विधायकों और मंत्रियों ने बैठक कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की रणनीति तैयार की. इसके बाद सभी प्रस्तावित रापचा फुटबॉल मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा मांझी, विधायक रामदास सोरेन, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सुखराम उरांव, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, विधायक नीरल पूर्ति मौजूद रहे.
झामुमो जमीनी पार्टी, किसी के जाने से फर्क नहींः दीपक बिरुआ

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी से किनारा कर लेने के मुद्दे पर झामुमो के मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि जेएमएम जमीनी पार्टी है. यहां आना-जाना लगा रहता है. किसी के आने या जाने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं विधायक रामदास सोरेन ने कहा की झामुमो एक प्लेटफॉर्म की तरह है जहां यात्री और ट्रेन बदलते रहते हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म अपने स्थान पर कायम रहता है.
कार्यक्रम को हिट बनाने के लिए प्रशासन ने झोंकी ताकत

गम्हरिया के रपचा फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिला के प्रशासन ने कमर कस ली है. वहीं आयोजनकर्ता सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस प्रशासन कार्यक्रम हिट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. खुद सरायकेला के डीसी, एसपी कार्यक्रम स्थल पर जमे रहते हैं. लगातार बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल कीचड़मय में हो गया है, जिसे दुरुस्त करने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है.

ये भी पढ़ें-

चंपाई सोरेन भाजपा में होंगे शामिल, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद फैसला, झामुमो को बड़ा झटका - Champai Soren to join BJP

क्या कोल्हान में कमल खिला पाएंगे चंपाई सोरेन, पढ़िए रिपोर्ट - Champai Soren

सरायकेला में चंपाई सोरेन ने राजनीतिक विरोधियों को दिया कड़ा संदेश, कहा-मुझे बेइज्जत कर कुर्सी से उतारा - Champai Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.