ETV Bharat / state

बंपर जीत के बाद पहली बार देवघर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन संग भोलेनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी - CM HEMANT SOREN

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ देवघर पहुंचे. उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. राज्य के खुशहाली की दुआ मांगी.

CM Hemant Soren performed puja in Deoghar with his wife Kalpana Soren
पत्नी कल्पना सोरेन संग पूजा करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 5:09 PM IST

देवघर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दो दिवसीय दौरे पर संथाल परगना क्षेत्र पहुंचे हुए हैं. संथाल परगना प्रमंडल पहुंचने के साथ ही सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बाबा मंदिर में दर्शन किया और वहां पर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. सीएम के आगमन को लेकर मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा पुख्ता कर दी गई. आम लोगों को मंदिर में प्रवेश पर कुछ देर तक रोक लगा दी गई.

बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा में जो जनादेश मिला है, वह राज्य की जनता के हित के लिए मिला है. इसीलिए राज्य की जनता को वह आश्वासन देते हुए कहना चाहते हैं कि आने वाले समय में सरकार राज्य की जनता के हितों के लिए काम करेगी.

देवघर में सीएम हेमंत सोरेन ने पूजा की (ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पहुंची उनकी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि यह बाबा का दरबार है. यहां पर किसी भी तरह की राजनीतिक बातें उचित नहीं होगी. उन्होंने हर हर महादेव का नारा लगाते हुए यह संदेश दिया कि इस बार भगवान भोलेनाथ की कृपा से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रचंड विजय प्राप्त की है और आने वाले समय में भी झारखंड राज्य के लिए जेएमएम बेहतर कार्य करने का काम करेगा.

CM Hemant Soren performed puja in Deoghar with his wife Kalpana Soren
दूध से भोलेनाथ का अभिषेक करते सीएम और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिलहाल किसी भी मुद्दे पर कुछ भी बोलने से मना किया. बाबा मंदिर में बनने वाले कॉरिडोर को लेकर जब सवाल पूछे गए तो वह पूरे मामले पर चुप्पी साधते दिखे.

वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में मौजूद और पूरे मंदिर में प्रोटोकॉल व्यवस्था को देख रहे देवघर के एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि माननीय हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच और बिना किसी समस्या के मुख्यमंत्री ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया.

एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मंदिर के आसपास क्षेत्र में सीमेंट छिड़काव व अवैध निर्माण को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं बोले, लेकिन उन्हें पहले से ही पूरे घटना को लेकर जानकारी थी. उन्होंने जब बाबा मंदिर के शिवलिंग को देखा तो उन्होंने संतुष्टि जाहिर की. एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि जिस स्थिति में पहले शिवलिंग थी. उसी स्थिति में आज भी बनी हुई है. इसलिए मुख्यमंत्री संतुष्ट हुए.

देर से पहुंचने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सर्किट हाउस के कार्यक्रम को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया. देवघर के बाबा मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री बासुकीनाथ के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ेंः

सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचेंगे बाबा धाम, विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंचेंगे देवघर

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, कार्यकर्ताओं को दिया ये संदेश

ईटीवी भारत की खबर पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

देवघर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दो दिवसीय दौरे पर संथाल परगना क्षेत्र पहुंचे हुए हैं. संथाल परगना प्रमंडल पहुंचने के साथ ही सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बाबा मंदिर में दर्शन किया और वहां पर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. सीएम के आगमन को लेकर मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा पुख्ता कर दी गई. आम लोगों को मंदिर में प्रवेश पर कुछ देर तक रोक लगा दी गई.

बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा में जो जनादेश मिला है, वह राज्य की जनता के हित के लिए मिला है. इसीलिए राज्य की जनता को वह आश्वासन देते हुए कहना चाहते हैं कि आने वाले समय में सरकार राज्य की जनता के हितों के लिए काम करेगी.

देवघर में सीएम हेमंत सोरेन ने पूजा की (ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पहुंची उनकी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि यह बाबा का दरबार है. यहां पर किसी भी तरह की राजनीतिक बातें उचित नहीं होगी. उन्होंने हर हर महादेव का नारा लगाते हुए यह संदेश दिया कि इस बार भगवान भोलेनाथ की कृपा से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रचंड विजय प्राप्त की है और आने वाले समय में भी झारखंड राज्य के लिए जेएमएम बेहतर कार्य करने का काम करेगा.

CM Hemant Soren performed puja in Deoghar with his wife Kalpana Soren
दूध से भोलेनाथ का अभिषेक करते सीएम और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिलहाल किसी भी मुद्दे पर कुछ भी बोलने से मना किया. बाबा मंदिर में बनने वाले कॉरिडोर को लेकर जब सवाल पूछे गए तो वह पूरे मामले पर चुप्पी साधते दिखे.

वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में मौजूद और पूरे मंदिर में प्रोटोकॉल व्यवस्था को देख रहे देवघर के एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि माननीय हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच और बिना किसी समस्या के मुख्यमंत्री ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया.

एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मंदिर के आसपास क्षेत्र में सीमेंट छिड़काव व अवैध निर्माण को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं बोले, लेकिन उन्हें पहले से ही पूरे घटना को लेकर जानकारी थी. उन्होंने जब बाबा मंदिर के शिवलिंग को देखा तो उन्होंने संतुष्टि जाहिर की. एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि जिस स्थिति में पहले शिवलिंग थी. उसी स्थिति में आज भी बनी हुई है. इसलिए मुख्यमंत्री संतुष्ट हुए.

देर से पहुंचने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सर्किट हाउस के कार्यक्रम को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया. देवघर के बाबा मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री बासुकीनाथ के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ेंः

सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचेंगे बाबा धाम, विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंचेंगे देवघर

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, कार्यकर्ताओं को दिया ये संदेश

ईटीवी भारत की खबर पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

Last Updated : Dec 13, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.