पाकुड़: जिला के महेशपुर प्रखंड के गायबथान मैदान में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की शुरूआत की. जिसमें राज्य की 86 हजार महिलाओं के बैंक खाते में पहली किश्त की एक-एक हजार राशि का हस्तांतरण की गयी.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला को करोड़ों की योजनाओं की सौगात भी दी. सीएम ने 110 करोड़ की राशि की योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन किया. इसके साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार इतना काम कर रही है कि इसके बोझ तले विपक्षी पार्टी दब जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार प्रदेशवासियों को हक दिलाने का काम कर रही है. सीएम ने कहा कि अधिकारी घर घर जाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि संथाल परगना झारखंड की आस्था का केंद्र है. जिसे भारतीय जनता पार्टी राज्य से अलग करने की साजिश रच रही है. सीएम ने भाजपा पर समाज को जाति और धर्म के आधार पर तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच वालों का सपना कभी साकार नहीं होगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर उनके दल और झारखंड प्रदेश को तोड़ने का भी आरोप लगाया.
इस कार्यक्रम में राज्य की मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, सत्यानंद भोक्ता, बेबी देवी, विधायक कल्पना सोरेन, दिनेश विलियम मरांडी, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डांडेल सहित हजारों की संख्या में मंईयां सम्मान योजना के लाभुक समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन के मौके पर पाकुड़ से शुरू होगी मंईयां सम्मान योजना, हेमंत सोरेन खुद जारी करेंगे लाभुकों को राशि - Maiya Samman Yojana