ETV Bharat / state

रांची में अपोलो हॉस्पिटल का निर्माण, सीएम हेमंत सोरेन ने रखी नींव

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में अपोलो हॉस्पिटल के निर्माण की आधारशिला रखी. साथ ही पीएम आवास योजना के तहत बने घरों का उद्घाटन किया.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

CM Hemant Soren laid foundation stone for construction of Apollo Hospital in Ranchi
रांची में कार्यक्रम का उद्घाटन करते सीएम व अन्य (Etv Bharat)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव घोषणा से पूर्व राज्य में शिलान्यास और उदघाटन का दौर जारी है. इस दिशा में हेमंत सरकार के द्वारा आज 7 अक्टूबर को रांची के स्मार्टसिटी में 300 बेड का अपोलो द्वारा बनाए जाने वाले मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया. इसके साथ ही इस्लाम नगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 291 आवासों का उद्घाटन और लाभुकों को चाबी प्रदान की गई.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा और आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगा. यहां सस्ते दर पर इलाज की सुविधा होगी जिसमें सभी तरह की बीमारियों का इलाज होगा. यह हॉस्पिटल अब तक बन जाना चाहिए था मगर ना जाने डबल इंजन की सरकार क्या कर रही थी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में अपोलो हॉस्पिटल के निर्माण की आधारशिला रखी (ETV Bharat)

इस मौके पर अपोलो ग्रुप की एक्सक्युटिव वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रीता रेड्डी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हॉस्पिटल यूएसए टेक्नोलॉजी आधारित होगी, जिसमें 24 घंटे विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधा होगी. करीब 2.75 एकड़ में यह हॉस्पिटल होगा जिसमें 300 से अधिक बेड होगा. राज्य सरकार ने इसके लिए निशुल्क जमीन उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यह हॉस्पिटल कारगर साबित होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को मौका देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

CM Hemant Soren laid foundation stone for construction of Apollo Hospital in Ranchi
अपोलो अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि पूजन करे मुख्यमंत्री समेत अन्य (ETV Bharat)

इस्लाम नगर स्थित पीएम आवास योजना के तहत निर्मित 291 आवासों का उद्घाटन

28.78 करोड़ की लागत से बनी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत इस्लाम नगर में बने 291 आवासों का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बटन दबाकर किया गया. सभी आवास वन बीएचके का है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सांकेतिक रुप से आवास आवंटन का चाभी सात लाभुकों को प्रदान किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गृह प्रवेश करने वाले लाभुकों को बधाई दी.

CM Hemant Soren laid foundation stone for construction of Apollo Hospital in Ranchi
इस्लामनगर में निर्मित 291 आवासों का उद्घाटन करते सीएम समेत अन्य (ETV Bharat)

सीएम ने कहा कि आम नागरिकों के लिए जो मुलभूत सुविधा होनी चाहिए उसको लेकर हम हमेशा चिंतित रहते हैं. यही वजह है कि कोरोना की लड़ाई जीतने के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधा राज्य में लगातार बढ़ाया गया है. यहां तक कि जब कोरोना से लोग जूझ रहे थे इस राज्य ने आक्सीजन उपलब्ध कराया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का अंतिम दिन भी राज्य की जनता के लिए समर्पित होगा. हमारी सरकार ने जिस तरह से केंद्र सरकार की ज्यादती का शिकार हुई है उससे हम और मजबूत हुए हैं और आने वाले समय में जो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी वह और मजबूत होगा.

इसे भी पढ़ें- रांची में खुलेगा अपोलो मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास - Apollo Hospital in Ranchi

इसे भी पढ़ें- रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा अपोलो हॉस्पिटल, सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में नगर निगम के साथ हुआ समझौता

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव घोषणा से पूर्व राज्य में शिलान्यास और उदघाटन का दौर जारी है. इस दिशा में हेमंत सरकार के द्वारा आज 7 अक्टूबर को रांची के स्मार्टसिटी में 300 बेड का अपोलो द्वारा बनाए जाने वाले मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया. इसके साथ ही इस्लाम नगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 291 आवासों का उद्घाटन और लाभुकों को चाबी प्रदान की गई.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा और आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगा. यहां सस्ते दर पर इलाज की सुविधा होगी जिसमें सभी तरह की बीमारियों का इलाज होगा. यह हॉस्पिटल अब तक बन जाना चाहिए था मगर ना जाने डबल इंजन की सरकार क्या कर रही थी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में अपोलो हॉस्पिटल के निर्माण की आधारशिला रखी (ETV Bharat)

इस मौके पर अपोलो ग्रुप की एक्सक्युटिव वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रीता रेड्डी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हॉस्पिटल यूएसए टेक्नोलॉजी आधारित होगी, जिसमें 24 घंटे विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधा होगी. करीब 2.75 एकड़ में यह हॉस्पिटल होगा जिसमें 300 से अधिक बेड होगा. राज्य सरकार ने इसके लिए निशुल्क जमीन उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यह हॉस्पिटल कारगर साबित होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को मौका देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

CM Hemant Soren laid foundation stone for construction of Apollo Hospital in Ranchi
अपोलो अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि पूजन करे मुख्यमंत्री समेत अन्य (ETV Bharat)

इस्लाम नगर स्थित पीएम आवास योजना के तहत निर्मित 291 आवासों का उद्घाटन

28.78 करोड़ की लागत से बनी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत इस्लाम नगर में बने 291 आवासों का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बटन दबाकर किया गया. सभी आवास वन बीएचके का है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सांकेतिक रुप से आवास आवंटन का चाभी सात लाभुकों को प्रदान किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गृह प्रवेश करने वाले लाभुकों को बधाई दी.

CM Hemant Soren laid foundation stone for construction of Apollo Hospital in Ranchi
इस्लामनगर में निर्मित 291 आवासों का उद्घाटन करते सीएम समेत अन्य (ETV Bharat)

सीएम ने कहा कि आम नागरिकों के लिए जो मुलभूत सुविधा होनी चाहिए उसको लेकर हम हमेशा चिंतित रहते हैं. यही वजह है कि कोरोना की लड़ाई जीतने के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधा राज्य में लगातार बढ़ाया गया है. यहां तक कि जब कोरोना से लोग जूझ रहे थे इस राज्य ने आक्सीजन उपलब्ध कराया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का अंतिम दिन भी राज्य की जनता के लिए समर्पित होगा. हमारी सरकार ने जिस तरह से केंद्र सरकार की ज्यादती का शिकार हुई है उससे हम और मजबूत हुए हैं और आने वाले समय में जो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी वह और मजबूत होगा.

इसे भी पढ़ें- रांची में खुलेगा अपोलो मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास - Apollo Hospital in Ranchi

इसे भी पढ़ें- रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा अपोलो हॉस्पिटल, सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में नगर निगम के साथ हुआ समझौता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.