ETV Bharat / state

दुमका में सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणाः गरीबों का पुराना बकाया बिजली बिल माफ करेगी सरकार - CM Hemant Soren - CM HEMANT SOREN

CM announced waiver of electricity bills of poor. दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 7 लाख 32 हजार 906 महिलाओं के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर किए.

CM Hemant Soren announced waiver of electricity bills of poor In Dumka
दुमका में सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 7:48 PM IST

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका को सौगात देते हुए एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी दे रही है. बिजली का पुराना बकाया होने से उसमें ब्याज भी जुड़ जाता है. आपकी सरकार पहले चरण में गरीबों का जो बकाया है, जो इनकम टैक्स नहीं भरते हैं उनका सारा बकाया माफ करेगी, बहुत जल्द इस पर आगे काम किया जाएगा.

दुमका में सीएम हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को राशि वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने कहा कि आज झारखंड के भाजपा के नेताओं का लुटिया डूब चुका है. अब राज्य के बाहर असम, छत्तीसगढ़, यूपी से नेताओं को राज्य बुलाया जा रहा है पर इनसे भी कुछ नहीं होगा. ये सभी हमारे नेताओं, विधायकों को तोड़ने का काम कर रहे हैं पर वक्त आने पर जनता जवाब देगी. सीएम ने कहा कि हम लोग जनता का हित चाहते हैं तरह-तरह से उन्हें लाभ पहुंचाते हैं पर भाजपा बड़े-बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाती है. भाजपा व्यपारियों की पार्टी है, यह देने वाली नहीं लेने वाली पार्टी है. पूंजीपतियों के लाखों करोड़ों रुपए माफ कर देंगे आपकी नहीं.

cm-hemant-soren-announced-waiver-of-electricity-bills-of-poor-in-dumka
प्रशस्ति पत्र का वितरण करते सीएम (ETV Bharat)

मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका के जामा प्रखंड के पांजनपहाड़ी गांव में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए. संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में दुमका, देवघर, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ एवं जामताड़ा की 7 लाख 32 हजार 906 बहन-बेटियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि हस्तांतरित की गयी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एक ऐसी योजना है जिससे राज्य की 50 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं. यह योजना राज्य की महिलाओं को सबल बनाएगी. राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है.

cm-hemant-soren-announced-waiver-of-electricity-bills-of-poor-in-dumka
लाभुक को प्रशस्ति पत्र देते सीएम (ETV Bharat)

गरीबों का बिजली बिल करेंगे माफ

सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि वैसे परिवार जो इनकम टैक्स नहीं दे पाते और उनका बिजली बिल बकाया है. ऐसे लोगों का बिजली बिल सरकार माफ करेगी. सरकार अभी राज्य के लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. लेकिन कई परिवार ऐसे भी हैं जिनका बिजली बिल बकाया है और सरकार के इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने इन सभी चीजों की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि आगे चलकर सरकार ने ऐसे परिवार का बिजली बिल शून्य करेगी.

cm-hemant-soren-announced-waiver-of-electricity-bills-of-poor-in-dumka
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में उपस्थित लोग (ETV Bharat)

केंद्र की योजनाओं की आलोचना

सीएम ने कहा कि महिलाओं के बीच केंद्र सरकार ने भले ही गैस सिलेंडर बांटा, पर गैस 1200 से हो गया. केंद्र सरकार पहले लोगों को चरस, गांजा व अफीम जैसे नशा के तरह लत लगाते हैं और बाद में लोगों की जेब काटने का काम करती है. आगे भी अगर हमारी सरकार बनती है तो राज्य की सभी माताओं-बहनों के लिए और भी ऐसे कई योजना लेन का काम करेगी जिससे महिलाएं सबल हों. गांव मजबूत होगा तो सरकार मजबूत होगी. 20 साल तक राज्य के विकास का कोई काम नहीं हुआ. हमारी सरकार बनी तो रांची को हेडक्वार्टर नहीं बनाकर गांव की सरकार बनाने का काम किया.

खनन कार्य से जुड़ी कंपनियों से लड़ कर लेंगे हक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण के समय हम लोग यह नारा लगाते थे कि कैसे लोगे झारखंड लड़ कर लेंगे झारखंड. झारखंड राज्य तो हमारा बन गया पर अब हमारी यह लड़ाई राज्य में खनन करने वाली कंपनियों से होगी. अब हम लड़कर उनसे अपना हक लेंगे, आने वाले समय में राज्य में खनन कर रही कंपनियों से हिसाब चुकता की जाएगी, विस्थापितों की समस्या का समाधान कराएंगे, बेरोजगारों को रोजगार देना होगा नहीं तो यहां से भागना होगा.

कई मंत्री और विधायक कार्यक्रम में रहे मौजूद

दुमका में आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राशि हस्तांतरित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री हफीजुल हुसन, सत्यानंद भोक्ता, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी के साथ दुमका सांसद नलिन सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, बादल पत्रलेख मौजूद रहे. मंत्रियों ने भी अपने संबोधन में इस योजना की जमकर तारीफ की.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन दुमका में मंईयां सम्मान योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, 6 जिलों के लाभुकों के बीच राशि का करेंगे हस्तांतरण - CM Hemant Soren dumka visit

इसे भी पढ़ें- जश्ने आजादी पर हेमंत सरकार की सौगात, अब 200 यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली - 200 units free electricity

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजनाः सीएम ने 7 जिलों के 1394082 महिलाओं को दी सौगात, खाते में भेजे एक-एक हजार रुपये - Maiya Samman Yojana

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका को सौगात देते हुए एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी दे रही है. बिजली का पुराना बकाया होने से उसमें ब्याज भी जुड़ जाता है. आपकी सरकार पहले चरण में गरीबों का जो बकाया है, जो इनकम टैक्स नहीं भरते हैं उनका सारा बकाया माफ करेगी, बहुत जल्द इस पर आगे काम किया जाएगा.

दुमका में सीएम हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को राशि वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने कहा कि आज झारखंड के भाजपा के नेताओं का लुटिया डूब चुका है. अब राज्य के बाहर असम, छत्तीसगढ़, यूपी से नेताओं को राज्य बुलाया जा रहा है पर इनसे भी कुछ नहीं होगा. ये सभी हमारे नेताओं, विधायकों को तोड़ने का काम कर रहे हैं पर वक्त आने पर जनता जवाब देगी. सीएम ने कहा कि हम लोग जनता का हित चाहते हैं तरह-तरह से उन्हें लाभ पहुंचाते हैं पर भाजपा बड़े-बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाती है. भाजपा व्यपारियों की पार्टी है, यह देने वाली नहीं लेने वाली पार्टी है. पूंजीपतियों के लाखों करोड़ों रुपए माफ कर देंगे आपकी नहीं.

cm-hemant-soren-announced-waiver-of-electricity-bills-of-poor-in-dumka
प्रशस्ति पत्र का वितरण करते सीएम (ETV Bharat)

मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका के जामा प्रखंड के पांजनपहाड़ी गांव में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए. संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में दुमका, देवघर, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ एवं जामताड़ा की 7 लाख 32 हजार 906 बहन-बेटियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि हस्तांतरित की गयी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एक ऐसी योजना है जिससे राज्य की 50 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं. यह योजना राज्य की महिलाओं को सबल बनाएगी. राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है.

cm-hemant-soren-announced-waiver-of-electricity-bills-of-poor-in-dumka
लाभुक को प्रशस्ति पत्र देते सीएम (ETV Bharat)

गरीबों का बिजली बिल करेंगे माफ

सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि वैसे परिवार जो इनकम टैक्स नहीं दे पाते और उनका बिजली बिल बकाया है. ऐसे लोगों का बिजली बिल सरकार माफ करेगी. सरकार अभी राज्य के लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. लेकिन कई परिवार ऐसे भी हैं जिनका बिजली बिल बकाया है और सरकार के इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने इन सभी चीजों की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि आगे चलकर सरकार ने ऐसे परिवार का बिजली बिल शून्य करेगी.

cm-hemant-soren-announced-waiver-of-electricity-bills-of-poor-in-dumka
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में उपस्थित लोग (ETV Bharat)

केंद्र की योजनाओं की आलोचना

सीएम ने कहा कि महिलाओं के बीच केंद्र सरकार ने भले ही गैस सिलेंडर बांटा, पर गैस 1200 से हो गया. केंद्र सरकार पहले लोगों को चरस, गांजा व अफीम जैसे नशा के तरह लत लगाते हैं और बाद में लोगों की जेब काटने का काम करती है. आगे भी अगर हमारी सरकार बनती है तो राज्य की सभी माताओं-बहनों के लिए और भी ऐसे कई योजना लेन का काम करेगी जिससे महिलाएं सबल हों. गांव मजबूत होगा तो सरकार मजबूत होगी. 20 साल तक राज्य के विकास का कोई काम नहीं हुआ. हमारी सरकार बनी तो रांची को हेडक्वार्टर नहीं बनाकर गांव की सरकार बनाने का काम किया.

खनन कार्य से जुड़ी कंपनियों से लड़ कर लेंगे हक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण के समय हम लोग यह नारा लगाते थे कि कैसे लोगे झारखंड लड़ कर लेंगे झारखंड. झारखंड राज्य तो हमारा बन गया पर अब हमारी यह लड़ाई राज्य में खनन करने वाली कंपनियों से होगी. अब हम लड़कर उनसे अपना हक लेंगे, आने वाले समय में राज्य में खनन कर रही कंपनियों से हिसाब चुकता की जाएगी, विस्थापितों की समस्या का समाधान कराएंगे, बेरोजगारों को रोजगार देना होगा नहीं तो यहां से भागना होगा.

कई मंत्री और विधायक कार्यक्रम में रहे मौजूद

दुमका में आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राशि हस्तांतरित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री हफीजुल हुसन, सत्यानंद भोक्ता, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी के साथ दुमका सांसद नलिन सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, बादल पत्रलेख मौजूद रहे. मंत्रियों ने भी अपने संबोधन में इस योजना की जमकर तारीफ की.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन दुमका में मंईयां सम्मान योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, 6 जिलों के लाभुकों के बीच राशि का करेंगे हस्तांतरण - CM Hemant Soren dumka visit

इसे भी पढ़ें- जश्ने आजादी पर हेमंत सरकार की सौगात, अब 200 यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली - 200 units free electricity

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजनाः सीएम ने 7 जिलों के 1394082 महिलाओं को दी सौगात, खाते में भेजे एक-एक हजार रुपये - Maiya Samman Yojana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.