ETV Bharat / state

जींद की नई अनाज मंडी में रेड करने पहुंची सीएम फ्लाइंग टीम, खामियां पाए जाने पर दुकानदारों पर लगा जुर्माना - CM FLYING RAID IN JIND

जींद की नई अनाज मंडी से धान के 1 हजार बैग का रिकॉर्ड गायब होन पर दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.

CM Flying Raid in Jind New Grain Market
CM Flying Raid in Jind New Grain Market (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

जींद: हरियाणा के जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल की संयुक्त टीम ने नई अनाज मंडी में छापेमारी की. टीम ने मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड को भी खंगाला. छापेमारी के दौरान दो फर्मों के रिकॉर्ड में कमियां पाई गई. मार्केट फीस की भी चोरी पाई गई. जिस मार्केट कमेटी ने दोनों फर्मों को 68 हजार 50 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए उसे वसूला भी किया. सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है. आगामी कार्रवाई मार्केटिंग बोर्ड द्वारा अमल में लाई जाएगी.

अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग रेड: सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि नई अनाज मंडी में बिना गेट पास तथा बिना मार्केट फीस के फसलों को बेचा जा रहा है. आढ़तियों द्वारा धान का अवैध स्टॉक किया गया है. जिसके आधार सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, चरण सिंह, नरेश की संयुक्त टीम का गठन किया गया. जिसमें जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी अभिनव वालिया भी शामिल हुए. सबसे पहले टीम ने मार्केट कमेटी के कार्यालय में दस्तक दी. मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार समेत सभी कर्मी हाजिर पाए गए.

CM Flying Raid in Jind New Grain Market (Etv Bharat)

रिकॉर्ड में खामियां: खरीद-फरोख्त से संबंधित रेकॉर्ड दुरूस्त पाया गया. जिसके बाद टीम ने आढ़तियों की दुकानों तथा गोदामों पर दस्तक दी और उनके रिकॉर्ड को खंगाला. श्री बजरंग बली ट्रेडिंग कंपनी के धान स्टॉक की भौतिक जांच की गई. जिसमे 745 बैग धान के पाए लेकिन फर्म के स्टॉक रजिस्टर मे 565.50 क्विंटल धान पाई गई. जबकि 193 क्विंटल कम थी. स्टॉक रिकार्ड 16 दिसंबर तक ही पूर्ण होना पाया गया. रिकॉर्ड पूरा न करने पर फर्म को पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. जिसके बाद फर्म पालाराम एंड संस फर्म पर दस्तक दी. भौतिक जांच में मौके पर एक हजार एक बैग धान के पाए गए. जिसका कोई रिकॉर्ड फर्म के पास मौके पर नहीं था. फर्म में 500.50 क्विंटल बिना रिकॉर्ड के रखी पाई गई.

सीएम फ्लाइंग की सख्त कार्रवाई: सीएम फ्लाइंग टीम ने जांच के दौरान सख्त कार्रवाई करते हुए फर्म को मार्केट फीस समेत 63050 रुपये का जुर्माना लगाया. जिसकी वसूली भी मौके पर की गई. सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है. जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी अभिनव वालिया ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान दो फर्मों के स्टॉक रजिस्टर पूरे नहीं मिले हैं. मार्केट फीस की भी चोरी पाई गई. जिस पर दोनों फर्मों को जुर्माना किया गया है.

ये भी पढ़ें: बीड़ी नहीं दी तो सिपाही के बेटे को मौत के घाट उतारा, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ें: युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शराब पीकर दोनों के बीच बीड़ी को लेकर हुआ था विवाद

जींद: हरियाणा के जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल की संयुक्त टीम ने नई अनाज मंडी में छापेमारी की. टीम ने मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड को भी खंगाला. छापेमारी के दौरान दो फर्मों के रिकॉर्ड में कमियां पाई गई. मार्केट फीस की भी चोरी पाई गई. जिस मार्केट कमेटी ने दोनों फर्मों को 68 हजार 50 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए उसे वसूला भी किया. सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है. आगामी कार्रवाई मार्केटिंग बोर्ड द्वारा अमल में लाई जाएगी.

अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग रेड: सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि नई अनाज मंडी में बिना गेट पास तथा बिना मार्केट फीस के फसलों को बेचा जा रहा है. आढ़तियों द्वारा धान का अवैध स्टॉक किया गया है. जिसके आधार सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, चरण सिंह, नरेश की संयुक्त टीम का गठन किया गया. जिसमें जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी अभिनव वालिया भी शामिल हुए. सबसे पहले टीम ने मार्केट कमेटी के कार्यालय में दस्तक दी. मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार समेत सभी कर्मी हाजिर पाए गए.

CM Flying Raid in Jind New Grain Market (Etv Bharat)

रिकॉर्ड में खामियां: खरीद-फरोख्त से संबंधित रेकॉर्ड दुरूस्त पाया गया. जिसके बाद टीम ने आढ़तियों की दुकानों तथा गोदामों पर दस्तक दी और उनके रिकॉर्ड को खंगाला. श्री बजरंग बली ट्रेडिंग कंपनी के धान स्टॉक की भौतिक जांच की गई. जिसमे 745 बैग धान के पाए लेकिन फर्म के स्टॉक रजिस्टर मे 565.50 क्विंटल धान पाई गई. जबकि 193 क्विंटल कम थी. स्टॉक रिकार्ड 16 दिसंबर तक ही पूर्ण होना पाया गया. रिकॉर्ड पूरा न करने पर फर्म को पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. जिसके बाद फर्म पालाराम एंड संस फर्म पर दस्तक दी. भौतिक जांच में मौके पर एक हजार एक बैग धान के पाए गए. जिसका कोई रिकॉर्ड फर्म के पास मौके पर नहीं था. फर्म में 500.50 क्विंटल बिना रिकॉर्ड के रखी पाई गई.

सीएम फ्लाइंग की सख्त कार्रवाई: सीएम फ्लाइंग टीम ने जांच के दौरान सख्त कार्रवाई करते हुए फर्म को मार्केट फीस समेत 63050 रुपये का जुर्माना लगाया. जिसकी वसूली भी मौके पर की गई. सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है. जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी अभिनव वालिया ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान दो फर्मों के स्टॉक रजिस्टर पूरे नहीं मिले हैं. मार्केट फीस की भी चोरी पाई गई. जिस पर दोनों फर्मों को जुर्माना किया गया है.

ये भी पढ़ें: बीड़ी नहीं दी तो सिपाही के बेटे को मौत के घाट उतारा, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ें: युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शराब पीकर दोनों के बीच बीड़ी को लेकर हुआ था विवाद

Last Updated : 5 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.