ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस आज से शुरू, युवा महोत्सव का सीएम धामी करेंगे शुभारंभ, 'पांडवाज' बांधेंगे समा - UTTARAKHAND YOUTH FESTIVAL

युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन, खानपान पर भी दिया गया है विशेष ध्यान

Cabinet Minister Rekha Arya
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 6:39 PM IST

देहरादून: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में युवा महोत्सव के बारे में जानकारी दी. रेखा आर्या ने बताया देहरादून में 9 नवंबर यानि आज शाम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी युवा महोत्सव का आगाज करेंगे. उन्होंने बताया इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह महोत्सव आज से 14 नवंबर तक राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.

सीएम धामी करेंगे शुभारंभ: युवा महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम 6 बजे करेंगे. खेल मंत्री ने बताया प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है, इसलिए 'युवा महोत्सव' कि थीम में राष्ट्रीय खेल भी शामिल किए गए हैं. इसके अंतर्गत महोत्सव के पहले दिन मलखंब और पिट्ठू जैसे खेल प्रदर्शित किए जाएंगे. जिससे लोगों को खेलों और विशेषकर हमारे देसी खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके.

राज्य स्थापना दिवस पर होगा युवा महोत्सव (ETV BHARAT)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन: मंत्री रेखा आर्या ने कहा युवा महोत्सव की इस वर्ष की थीम इनोवेशन इन स्पोर्ट्स साइंस पर आधारित है. जिसके लिये महोत्सव में स्पोर्ट्स साइंस की प्रदर्शनी भी लगेगी. इसका लाभ यह होगा कि हमारी युवा पीढ़ी को खेल और विज्ञान का समग्र ज्ञान प्राप्त हो सकेगा. खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा युवा महोत्सव में 10 नवम्बर के बाद अगले चार दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिसमें गायक पवनदीप राजन, पांडवास बैंड, मीना राणा, विवेक नौटियाल समेत कई अन्य लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे.

बाल दिवस के दिन होगा समापन: युवा महोत्सव में खानपान को भी विशेष स्थान दिया गया है. खासतौर पर पहाड़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है. साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई ऐक्टिविटीज़ भी रखी गई हैं. खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा महोत्सव का समापन बाल दिवस यानी 14 नवंबर को होगा. राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए रखी गई ऑनलाइन ऑफलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी उसी दिन पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा. रेखा आर्या के मुताबिक युवा महोत्सव को एक उद्देश्यपरक और मनोरंजन से परिपूर्ण कार्यक्रम बनाने का प्रयास किया गया है. जिसमें सांस्कृतिक, तकनीकी व वैज्ञानिक, मोटिवेशनल स्पीकर और स्टार्टअप की जानकारियों को युवाओं तक पहुंचाया जाएगा.

पढे़ं- उत्तराखंड में महिला नीति का बढ़ा इंतजार, राज्य स्थापना दिवस पर नहीं होगी लागू, जानिये वजह

देहरादून: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में युवा महोत्सव के बारे में जानकारी दी. रेखा आर्या ने बताया देहरादून में 9 नवंबर यानि आज शाम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी युवा महोत्सव का आगाज करेंगे. उन्होंने बताया इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह महोत्सव आज से 14 नवंबर तक राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.

सीएम धामी करेंगे शुभारंभ: युवा महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम 6 बजे करेंगे. खेल मंत्री ने बताया प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है, इसलिए 'युवा महोत्सव' कि थीम में राष्ट्रीय खेल भी शामिल किए गए हैं. इसके अंतर्गत महोत्सव के पहले दिन मलखंब और पिट्ठू जैसे खेल प्रदर्शित किए जाएंगे. जिससे लोगों को खेलों और विशेषकर हमारे देसी खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके.

राज्य स्थापना दिवस पर होगा युवा महोत्सव (ETV BHARAT)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन: मंत्री रेखा आर्या ने कहा युवा महोत्सव की इस वर्ष की थीम इनोवेशन इन स्पोर्ट्स साइंस पर आधारित है. जिसके लिये महोत्सव में स्पोर्ट्स साइंस की प्रदर्शनी भी लगेगी. इसका लाभ यह होगा कि हमारी युवा पीढ़ी को खेल और विज्ञान का समग्र ज्ञान प्राप्त हो सकेगा. खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा युवा महोत्सव में 10 नवम्बर के बाद अगले चार दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिसमें गायक पवनदीप राजन, पांडवास बैंड, मीना राणा, विवेक नौटियाल समेत कई अन्य लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे.

बाल दिवस के दिन होगा समापन: युवा महोत्सव में खानपान को भी विशेष स्थान दिया गया है. खासतौर पर पहाड़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है. साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई ऐक्टिविटीज़ भी रखी गई हैं. खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा महोत्सव का समापन बाल दिवस यानी 14 नवंबर को होगा. राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए रखी गई ऑनलाइन ऑफलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी उसी दिन पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा. रेखा आर्या के मुताबिक युवा महोत्सव को एक उद्देश्यपरक और मनोरंजन से परिपूर्ण कार्यक्रम बनाने का प्रयास किया गया है. जिसमें सांस्कृतिक, तकनीकी व वैज्ञानिक, मोटिवेशनल स्पीकर और स्टार्टअप की जानकारियों को युवाओं तक पहुंचाया जाएगा.

पढे़ं- उत्तराखंड में महिला नीति का बढ़ा इंतजार, राज्य स्थापना दिवस पर नहीं होगी लागू, जानिये वजह

Last Updated : Nov 8, 2024, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.