ETV Bharat / state

चुनावी प्रचार छोड़कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटे धामी, बड़कोट में तीर्थयात्रियों से लिया फीडबैक - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

CM Dhami Reached Barkot In Uttarkashi सीएम पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचे, जहां उन्होंने यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने यात्रियों से व्यव्स्थाओं को लेकर फीडबैक लिया. पढ़ें पूरी खबर...

CM Dhami Reached Barkot In Uttarkashi
पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचे (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2024, 3:36 PM IST

बड़कोट में तीर्थयात्रियों से सीएम धामी ने लिया फीडबैक (VIDEO- ETV Bharat)

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह चुनावी प्रचार-प्रसार छोड़कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निकले हैं. इसी क्रम में आज सीएम धामी बड़कोट पहुंचे और ग्राउंड जीरो पर यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम धामी ने दोबाटा के पास पंजीकरण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया और तीर्थयात्रियों से बातचीत कर यात्रा का फीडबैक लिया.

सीएम बोले- यात्रियों को अच्छे दर्शन कराना हमारा प्रयास: सीएम धामी ने कहा कि शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा संख्या में यात्री आ गए थे. पिछले साल की अपेक्षा दोगुनी संख्या में यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचे हैं. जिससे यात्रियों को कहीं-कहीं रोकना पड़ रहा है. अब यात्रा धीमी हो गई, सभी यात्री अच्छे से यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी श्रद्धालु को धामों में अच्छे से दर्शन हों.

गंगोत्री में 11, 000 श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना: डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सीएम धामी को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के बारे में बताया कि आज गंगोत्री धाम में 11 हजार और यमुनोत्री धाम में 10 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है. श्रद्धालुओं के लिए जिन स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था की गई, वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. वहीं, एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि कुछ लोग फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले पाये गये हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जा रही.

डीएम और एसपी का पूरा सहयोग करें अधिकारी: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में सभी अधिकारी चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों के जिलाधिकारी और एसपी का पूरा सहयोग करें, क्योंकि यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर भेजने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

बड़कोट में तीर्थयात्रियों से सीएम धामी ने लिया फीडबैक (VIDEO- ETV Bharat)

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह चुनावी प्रचार-प्रसार छोड़कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निकले हैं. इसी क्रम में आज सीएम धामी बड़कोट पहुंचे और ग्राउंड जीरो पर यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम धामी ने दोबाटा के पास पंजीकरण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया और तीर्थयात्रियों से बातचीत कर यात्रा का फीडबैक लिया.

सीएम बोले- यात्रियों को अच्छे दर्शन कराना हमारा प्रयास: सीएम धामी ने कहा कि शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा संख्या में यात्री आ गए थे. पिछले साल की अपेक्षा दोगुनी संख्या में यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचे हैं. जिससे यात्रियों को कहीं-कहीं रोकना पड़ रहा है. अब यात्रा धीमी हो गई, सभी यात्री अच्छे से यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी श्रद्धालु को धामों में अच्छे से दर्शन हों.

गंगोत्री में 11, 000 श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना: डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सीएम धामी को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के बारे में बताया कि आज गंगोत्री धाम में 11 हजार और यमुनोत्री धाम में 10 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है. श्रद्धालुओं के लिए जिन स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था की गई, वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. वहीं, एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि कुछ लोग फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले पाये गये हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जा रही.

डीएम और एसपी का पूरा सहयोग करें अधिकारी: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में सभी अधिकारी चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों के जिलाधिकारी और एसपी का पूरा सहयोग करें, क्योंकि यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर भेजने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.