रुद्रप्रयाग: 8 दिसंबर को उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से शीतकालीन चारधाम यात्रा का शुभारंभ होना है. जिसका शुभारंभ सीएम धामी करेंगे. शीतकालीन चारधाम यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम धामी उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पांडव नृत्य में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ढोल दमौ की धुन पर थिरकते हुए नजर आये.
सीएम धामी ने पांडव नृत्य में हिस्सा लेते हुए डांस किया. इस दौरान बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी सीएम धामी के साथ नजर आये. बता दें को उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में सात वर्षों बाद पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में प्रदेश में शीतकालीन यात्रा शुरू हो जाएगी. जिसके बाद शीतकालीन गद्दी स्थलों पर भी पर्यटक पहुंचेगे. सीएम धामी ने कहा सरकार की कोशिश चारोंधाम के शीतकालीन गद्दी स्थल को ज्यादा से प्रचार-प्रसार करने की है. जिससे सर्दियों में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. सीएम धामी ने कहा सरकार शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने को लेकर धरातल पर कार्य कर रही है.सीएम धामी ने ऊखीमठ को आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक का केंद्र बताया.