देहरादूनः उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड काफी बढ़ गई है. जिसको देखते हुए मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी पहुंचकर बेघर और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए. इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरे का भी औचक निरीक्षण किया.
सीएम धामी ने रैन बसेरे की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ, वहां रह रहे लोगों का हाल-चाल भी जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री धामी ने रैन बसेरे में रह रहे श्रमिकों के साथ अलाव भी सेखा. साथ ही अधिकारियों को वहां रह रहे श्रमिकों के लिए जरूरी इंतजाम करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि, शहर में सड़कों के किनारे रह रहे लोगों, आवास विहीन लोगों और उनके परिवारों को भी रैन बसेरे में शिफ्ट किया जाए. महिलाओं, बीमार लोगों, विशेषकर बच्चों और दिव्यांग जनों को रैन बसेरे की सुविधाएं दी जाए.
देर शाम ISBT, देहरादून और आसपास की मलिन बस्तियों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर और आईएसबीटी स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 10, 2024
प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिए… pic.twitter.com/c4mlGX3Fw3
इस दौरान सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरे में जरूरत के अनुसार भोजन की व्यवस्थाएं करने को भी कहा है. उन्होंने अधिकारियों को कंबल, गर्म कपड़े वितरित करने के साथ ही सर्दी से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाने के भी निर्देश दिए. अधिकारियों को आईएसबीटी में आने जाने वाले यात्रियों के लिए भी सर्दी से बचने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट