ETV Bharat / state

ठंड के प्रकोप में उत्तराखंड, सीएम धामी ने बेघर और बेसहारा लोगों को बांटे कंबल, रैन बसेरे का किया निरीक्षण - UTTARAKHAND IN GRIP OF COLD

सीएम धामी ने देहरादून आईएसबीटी पर बेघरों और निराश्रितों को कंबल वितरित करने के बाद रैन बसेरे का निरीक्षण किया

Uttarakhand in grip of cold
सीएम धामी ने बेघर और बेसहारा लोगों को बांटे कंबल (PHOTO- UTTARAKHAND DIPR)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2024, 10:51 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड काफी बढ़ गई है. जिसको देखते हुए मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी पहुंचकर बेघर और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए. इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरे का भी औचक निरीक्षण किया.

सीएम धामी ने रैन बसेरे की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ, वहां रह रहे लोगों का हाल-चाल भी जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री धामी ने रैन बसेरे में रह रहे श्रमिकों के साथ अलाव भी सेखा. साथ ही अधिकारियों को वहां रह रहे श्रमिकों के लिए जरूरी इंतजाम करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि, शहर में सड़कों के किनारे रह रहे लोगों, आवास विहीन लोगों और उनके परिवारों को भी रैन बसेरे में शिफ्ट किया जाए. महिलाओं, बीमार लोगों, विशेषकर बच्चों और दिव्यांग जनों को रैन बसेरे की सुविधाएं दी जाए.

इस दौरान सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरे में जरूरत के अनुसार भोजन की व्यवस्थाएं करने को भी कहा है. उन्होंने अधिकारियों को कंबल, गर्म कपड़े वितरित करने के साथ ही सर्दी से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाने के भी निर्देश दिए. अधिकारियों को आईएसबीटी में आने जाने वाले यात्रियों के लिए भी सर्दी से बचने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

देहरादूनः उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड काफी बढ़ गई है. जिसको देखते हुए मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी पहुंचकर बेघर और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए. इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरे का भी औचक निरीक्षण किया.

सीएम धामी ने रैन बसेरे की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ, वहां रह रहे लोगों का हाल-चाल भी जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री धामी ने रैन बसेरे में रह रहे श्रमिकों के साथ अलाव भी सेखा. साथ ही अधिकारियों को वहां रह रहे श्रमिकों के लिए जरूरी इंतजाम करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि, शहर में सड़कों के किनारे रह रहे लोगों, आवास विहीन लोगों और उनके परिवारों को भी रैन बसेरे में शिफ्ट किया जाए. महिलाओं, बीमार लोगों, विशेषकर बच्चों और दिव्यांग जनों को रैन बसेरे की सुविधाएं दी जाए.

इस दौरान सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरे में जरूरत के अनुसार भोजन की व्यवस्थाएं करने को भी कहा है. उन्होंने अधिकारियों को कंबल, गर्म कपड़े वितरित करने के साथ ही सर्दी से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाने के भी निर्देश दिए. अधिकारियों को आईएसबीटी में आने जाने वाले यात्रियों के लिए भी सर्दी से बचने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.