श्रीनगर: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के नयार घाटी में नयार फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम धामी ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. सीएम धामी ने एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी हरी झंडी दिखाई. एडवेंचर स्पोर्ट्स से नयार घाटी में साहसिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है. इससे नयार घाटी पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा नयार घाटी के विकास और इस क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए सरकार पूरे प्रयास करेगी. सीएम ने कहा देवप्रयाग में हर श्याम गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. सीएम ने देश विदेश से आए पर्यटकों से भी पर्यटन गतिविधियों में शामिल होने के अपील की.
सीएम ने घोषणा करते हुए सतपुली व्यास घाट मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने का घोषणा की. बुआखाल देवप्रयाग मार्ग को भी नेशनल हाईवे बनाए जाने की घोषणा की. सीएम धामी ने इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा भी की. सीएम ने थूक जिहाद पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा देवभूमि में ऐसा कृत्या करने वालो के खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा.
यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के ग्राम पंचायत किनसुर बागी में आयोजित नयार उत्सव-2024 के शुभारंभ पर मोक्षदायिनी माँ गंगा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर नदी में महाशीर प्रजाति की मछली के सीड्स का प्रवाह किया और राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मातृशक्ति और स्वयं… pic.twitter.com/Dm40MNZxNB
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार ने पौड़ी में 100 फीट ऊंचा झंडा व पार्क का निर्माण, पौड़ी में त्रिशूल पार्क का निर्माण, पौराणिक केदारनाथ-बद्रीनाथ पैदल मार्ग को पुनर्जीवित किया है. साथ ही श्रीनगर में अलकनंदा नदी किनारे गंगा संस्कृति केंद्र का कार्य किया जा रहा है. धारी देवी मंदिर में सुधारीकरण कार्य, पौड़ी के पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हेरिटेज भवन का रूप और श्रीनगर गोला पार्क का सौंदर्यकरण कार्य किया जा रहा है.
LIVE: पौड़ी गढ़वाल में आयोजित 'नयार उत्सव-2024' को संबोधित करते हुए
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2024
https://t.co/M6ZOKKhgpY
उन्होंने कहा सिंगटाली पुल की समस्त औपचारिकता पूर्ण हो गई है. जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा. मुख्यमंत्री ने कहा समान नागरिकता संहिता को लागू करने की दिशा में काम किया जा रहा है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश सरकार लगातार जनहित में फैसले ले रही है. हाल ही में कैबिनेट की बैठक में गरीब महिलाओं को 2027 तक 3-3 सिलेंडर मुफ्त दिये जाे का निर्णय लिया गया है.
LIVE: श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल स्थित धारी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2024
https://t.co/GibeJRhwds
बता दें नयार घाटी फेस्टिवल में फिश एंगलिंग, राफ्टिंग, क्याकिंग, ट्रेकिंग, हॉट एयर बैलून और गंगा आरती को शामिल किया गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे फेस्टिवल में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज नहीं पहुंचे.
जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित माँ धारी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व मंगल की कामना की। pic.twitter.com/WFskl9SPlb
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2024
पढ़ें- सीएम धामी बोले- नहीं हटाई जाएगी मलिन बस्तियां, यथावत रखने के लिए सरकार करेगी काम