देहरादून: न्यायालय में उत्तराखंड सरकार से जुड़े तमाम मामलों में बेहतर पैरवी न होने पर कई बार सरकार और शासन को परेशानी झेलनी पड़ती है. जिसको देखते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में न्याय विभाग से संबंधित तमाम विषयों पर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने कहा सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में राज्य से जुड़े तमाम विषयों में ठोस पैरवी की जाए. सीएम ने कहा उत्तराखण्ड एक युवा राज्य है, लिहाजा, राज्य के समग्र विकास के लिए सभी को नई कार्य संस्कृति के साथ आगे बढ़ना होगा.
सीएम धामी ने कहा कि न्यायालयों से संबंधित मामलों की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाए. साथ ही राज्य से जुड़े तमाम मुद्दों पर मजबूती के साथ पैरवी की जाए. राज्य की विकास यात्रा में सबको सहयात्री बनकर कार्य करना है. साथ ही सभी को अपने कामों और दायित्वों का पूरे मनोयोग के साथ करने की जरूरत है. इसके अलावा, कार्यसंस्कृति में नवाचार पर जोर देने के साथ ही परम्परा से हटकर बेहतर प्रयोग पर अधिक ध्यान दिया जाए.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में न्याय विभाग की समीक्षा बैठक की।#Uttarakhand pic.twitter.com/10OSVTNBRn
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) October 26, 2024
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में न्याय विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में राज्य के मामलों में ठोस पैरवी की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड एक युवा राज्य है और इसके समग्र विकास के लिए हमें नई कार्य… pic.twitter.com/ci2LOMRnPQ
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) October 26, 2024
पढ़ें-त्योहारी सीजन को लेकर अलर्ट हुई धामी सरकार, मिलावटखोरों पर सख्त एक्शन के दिये निर्देश