ETV Bharat / state

सीएम ने कृषि विभाग में सहायक लेखाकार पद पर चयनित अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र - Job appointment letter

CM Pushkar Singh Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. साथ ही उन्होंने युवाओं को पूरी लगन और ईमानदारी से कार्य करने को कहा. जिससे प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ सकें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2024, 2:06 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार लोकसभा चुनावों से पहले कई विभागों में लगातार नियुक्ति पत्र बांट रही है. आचार संहिता लगने से पहले सरकार ऐसा करके काफी हद तक माहौल अपने पक्ष में भी कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि जो भी कार्य करें, उसे पूर्ण ईमानदारी और लगन से करें तथा पूरी कोशिश करें, पूरी कोशिश करें कि जो काम आज होना है, उसे आज ही सम्पन्न करें

मुख्यमंत्री धामी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब वे उत्तराखंड शासन, प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं. सभी लगन और मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करेंगे, इसकी उन्होंने अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों, हमारा यह प्रयास धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के और अधिक अवसर मिल पाएंगे.
पढ़ें-उच्च शिक्षा विभाग को मिलेंगे आठ सहायक लेखाकार, सीएम धामी बांटेंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको एक ऐसे प्रदेश में सेवा का अवसर ईश्वर ने प्रदान किया है, जिसमें आपकी एवं राज्य की प्रगति की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें, उसे पूर्ण ईमानदारी और लगन से करें तथा पूरी कोशिश करें कि जो काम आज होना है, उसे आज ही सम्पन्न करें और उत्तराखंड को श्रेष्ठ व नंबर-एक राज्य बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें.सरकार ने इससे पहले भी नर्सिंग स्टाफ के साथ साथ कई विभागों में लोगों को नियुक्ति दी है. जिससे युवाओं को रोजगार मिला है.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार लोकसभा चुनावों से पहले कई विभागों में लगातार नियुक्ति पत्र बांट रही है. आचार संहिता लगने से पहले सरकार ऐसा करके काफी हद तक माहौल अपने पक्ष में भी कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि जो भी कार्य करें, उसे पूर्ण ईमानदारी और लगन से करें तथा पूरी कोशिश करें, पूरी कोशिश करें कि जो काम आज होना है, उसे आज ही सम्पन्न करें

मुख्यमंत्री धामी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब वे उत्तराखंड शासन, प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं. सभी लगन और मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करेंगे, इसकी उन्होंने अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों, हमारा यह प्रयास धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के और अधिक अवसर मिल पाएंगे.
पढ़ें-उच्च शिक्षा विभाग को मिलेंगे आठ सहायक लेखाकार, सीएम धामी बांटेंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको एक ऐसे प्रदेश में सेवा का अवसर ईश्वर ने प्रदान किया है, जिसमें आपकी एवं राज्य की प्रगति की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें, उसे पूर्ण ईमानदारी और लगन से करें तथा पूरी कोशिश करें कि जो काम आज होना है, उसे आज ही सम्पन्न करें और उत्तराखंड को श्रेष्ठ व नंबर-एक राज्य बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें.सरकार ने इससे पहले भी नर्सिंग स्टाफ के साथ साथ कई विभागों में लोगों को नियुक्ति दी है. जिससे युवाओं को रोजगार मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.