अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में वनाग्नि से प्रभावित इलाकों का स्थलीय और हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डोल आश्रम के वार्षिक समारोह में भी हिस्सा लिया. साथ ही एक हजार बालिकाओं का पूजन और आश्रम में लगे श्री यंत्र की पूजा-अर्चना भी की. इस मौके पर सीएम धामी ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
सीएम धामी ने कहा, इस साल आग से काफी नुकसान हुआ. लेकिन अब वनाग्नि नियंत्रण में है. इस वर्ष में वनाग्नि से बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लेकिन स्थानीय लोगों और वन महकमे के प्रयासों से हालत काबू में है. बारिश होने से काफी राहत मिली है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, वनाग्नि जैसी स्थितियों से निपटने के लिए तथा ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए फायर लाइन बनाए जाने पर कार्य किया जा रहा है. पूरे साल का प्लान तैयार किया जा रहा है.
सीएम धामी ने वनाग्नि की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्लान बनाया जा रहा है. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी. लोकसभा चुनाव के संबंध में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा का 400 पार का लक्ष्य पूरा होने जा रहा है. इस दौरान पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर अब केंद्र रखेगा अपनी निगरानी, केंद्रीय गृह सचिव को वर्चुअल CS ने दी जानकारी