ETV Bharat / state

रुड़की नमो नवमतदाता सम्मेलन में सीएम धामी बोले- विपक्ष दिशाहीन, युवा अपना वोट बर्बाद न करें - सीएम धामी का बयान

Namo Nav Matdata Sammelan in Roorkee रुड़की नमो नवमतदाता सम्मेलन में सीएम धामी विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने विपक्ष को दिशाहीन बताया और गठबंधन को बेमेल करार दिया. इसके अलावा सीएम धामी ने युवाओं से कहा कि अपना वोट बर्बाद न करें. उनका एक-एक वोट कीमती है. उधर, रुद्रप्रयाग और रामनगर में मतदान को लेकर जागरूक किया गया.

Namo Nav Matdata Sammelan in Roorkee
रुड़की नव मतदाता सम्मेलन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 9:51 PM IST

रुड़की नमो नवमतदाता सम्मेलन में सीएम धामी

रुड़की/रुद्रप्रयाग/रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परिसर में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में पहुंचे. जहां सीएम धामी युवाओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया. वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रप्रयाग में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नव मतदाताओं को सम्मानित किया. उधर, रामनगर में 7वीं में पढ़ने वाले छात्र संजय बिष्ट ने खेत की मिट्टी से मतदान करने का संदेश दिया.

  • विपक्ष ने जो गठबंधन बनाया है वह एकदम बेमेल है, हर मुद्दे पर विपक्षी नेता फेल हैं। pic.twitter.com/3nZbrEj3kW

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी बोले- विपक्ष दिशाहीन है, अपना वोट बर्बाद न करें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाल ही 5 राज्यों में चुनाव हुए. जहां जनता ने 4 राज्यों में जीत दिलाकर बीजेपी पर विश्वास जताया है. वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते सीएम धामी ने कहा कि विपक्ष दिशाहीन है. विपक्ष को समझ नहीं आ रहा कि कौन से मुद्दे उठाएं? वो केवल वोट की राजनीति करते हैं, लेकिन मोदी गरीब, युवा, किसान और महिलाओं की बात करते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा भारत को विकसित भारत बनाना है. जो विपक्षी लोग हैं, वो केवल विरोध करने के लिए विरोध करते हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्षियों का एजेंडा मोदी को हटाना है, लेकिन बीजेपी का एजेंडा गरीब, शोषित, वंचितों के जीवन को उत्थान की ओर लाना और उनके बच्चों को उच्च शिक्षा देना है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट कीमती है. इसलिए अपना वोट बर्बाद न करें.

  • सभी नवमतदाताओं से अपील है कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। जनता के मत से ही देश के विकास को नई गति मिलती है। pic.twitter.com/FTt2B0qaBg

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रुद्रप्रयाग में सौरभ बहुगुणा ने नव मतदाताओं को किया सम्मानित: रुद्रप्रयाग में नमो नवमतदाता सम्मेलन में काबिना मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे. जहां उन्होंने नव मतदाताओं को सम्मानित किया. रुद्रप्रयाग विधानसभा के सम्मेलन में 180 नवमतदाता तो केदारनाथ विधानसभा में 150 नव मतदाताओं ने प्रतिभाग किया. सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से अपार स्नेह रहा है. यही वजह है कि भौगोलिक और जनसंख्या की दृष्टि से छोटे से प्रदेश में 1.5 लाख करोड़ की केंद्रीय विकास परियोजनाएं चल रही हैं.

National Voters Day
सौरभ बहुगुणा ने नव मतदाताओं को किया सम्मानित

रामनगर में छात्र ने खेत की मिट्टी से बनाई महिला की मूर्ति: रामनगर के ढेला स्थित कक्षा 7 में पढ़ने वाले संजय बिष्ट ने अपने हाथों की कलाकारी दिखाते हुए खेत की मिट्टी से मतदाता दिवस पर महिला की मूर्ति बनाई. संजय बिष्ट ने अपने खेत की मिट्टी से मतदान के लिए प्रेरित करती महिला की मूर्ति और बैलेट यूनिट बनाई है. जिसकी हर कोई वाहवाही कर रहा है.

रुड़की नमो नवमतदाता सम्मेलन में सीएम धामी

रुड़की/रुद्रप्रयाग/रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परिसर में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में पहुंचे. जहां सीएम धामी युवाओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया. वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रप्रयाग में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नव मतदाताओं को सम्मानित किया. उधर, रामनगर में 7वीं में पढ़ने वाले छात्र संजय बिष्ट ने खेत की मिट्टी से मतदान करने का संदेश दिया.

  • विपक्ष ने जो गठबंधन बनाया है वह एकदम बेमेल है, हर मुद्दे पर विपक्षी नेता फेल हैं। pic.twitter.com/3nZbrEj3kW

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी बोले- विपक्ष दिशाहीन है, अपना वोट बर्बाद न करें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाल ही 5 राज्यों में चुनाव हुए. जहां जनता ने 4 राज्यों में जीत दिलाकर बीजेपी पर विश्वास जताया है. वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते सीएम धामी ने कहा कि विपक्ष दिशाहीन है. विपक्ष को समझ नहीं आ रहा कि कौन से मुद्दे उठाएं? वो केवल वोट की राजनीति करते हैं, लेकिन मोदी गरीब, युवा, किसान और महिलाओं की बात करते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा भारत को विकसित भारत बनाना है. जो विपक्षी लोग हैं, वो केवल विरोध करने के लिए विरोध करते हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्षियों का एजेंडा मोदी को हटाना है, लेकिन बीजेपी का एजेंडा गरीब, शोषित, वंचितों के जीवन को उत्थान की ओर लाना और उनके बच्चों को उच्च शिक्षा देना है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट कीमती है. इसलिए अपना वोट बर्बाद न करें.

  • सभी नवमतदाताओं से अपील है कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। जनता के मत से ही देश के विकास को नई गति मिलती है। pic.twitter.com/FTt2B0qaBg

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रुद्रप्रयाग में सौरभ बहुगुणा ने नव मतदाताओं को किया सम्मानित: रुद्रप्रयाग में नमो नवमतदाता सम्मेलन में काबिना मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे. जहां उन्होंने नव मतदाताओं को सम्मानित किया. रुद्रप्रयाग विधानसभा के सम्मेलन में 180 नवमतदाता तो केदारनाथ विधानसभा में 150 नव मतदाताओं ने प्रतिभाग किया. सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से अपार स्नेह रहा है. यही वजह है कि भौगोलिक और जनसंख्या की दृष्टि से छोटे से प्रदेश में 1.5 लाख करोड़ की केंद्रीय विकास परियोजनाएं चल रही हैं.

National Voters Day
सौरभ बहुगुणा ने नव मतदाताओं को किया सम्मानित

रामनगर में छात्र ने खेत की मिट्टी से बनाई महिला की मूर्ति: रामनगर के ढेला स्थित कक्षा 7 में पढ़ने वाले संजय बिष्ट ने अपने हाथों की कलाकारी दिखाते हुए खेत की मिट्टी से मतदाता दिवस पर महिला की मूर्ति बनाई. संजय बिष्ट ने अपने खेत की मिट्टी से मतदान के लिए प्रेरित करती महिला की मूर्ति और बैलेट यूनिट बनाई है. जिसकी हर कोई वाहवाही कर रहा है.

Last Updated : Jan 25, 2024, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.