रांची: I.N.D.I.A गठबंधन में झारखंड की 14 लोकसभा सीट शेयरिंग का फार्मूला तय करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय दिल्ली गए हैं. उनके साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी दिल्ली गए हैं.
सूत्रों के अनुसार AICC के बड़े नेताओं के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर रविवार को दिल्ली में बैठक होगी. इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का फार्मूला तय किया जाएगा.
सेवा विमान से दिल्ली रवाना होने से पहले राजेश ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर होने वाली बैठक के लिए वे दिल्ली जा रहे हैं. कांग्रेस के अंदर 12 विधायकों की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी आलाकमान को इसकी जानकारी देंगे लेकिन यह कोई चिंता वाली बात नहीं है. राजेश ठाकुर ने कहा कि हर कोई की महत्वाकांक्षा होती है, विधायकों की इच्छा से आलाकमान को अवगत करा दिया जाएगा.
बैद्यनाथ राम की नाराजगी झामुमो परिवार के अंदर की बात- सुदिव्य कुमार सोनूः
लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बैठक में भाग लेने जाने से पहले सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इससे पहले सीट शेयरिंग के लिए हुई बैठक में चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे. लेकिन इस बार चंपई सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार दिल्ली जा रहे हैं. झामुमो विधायक ने कहा कि झारखंड में इंडिया दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा. अंतिम समय में 12वें मंत्री के रूप में बैद्यनाथ राम का नाम कट जाने के बाद उनकी नाराजगी के सवाल पर सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह परिवार का मामला है.
बता दें कि I.N.D.I.A दलों के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय करने के लिए झामुमो और कांग्रेस के बीच पहली बैठक 13 जनवरी को दिल्ली में हुई थी. कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलौत और मोहन प्रकाश के साथ उस समय झामुमो-कांग्रेस से राज्य के नेता शामिल हुए थे.
इसे भी पढे़ं- प्रदेश कांग्रेस में घमासान, बोले इरफान- चारों मंत्री नहीं हटें तो किसी भी हद तक जाएंगे, विधायक कर रहे बाहर जाने की तैयारी
इसे भी पढे़ं- मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस में दिखा पॉलिटिकल ड्रामा, 12 विधायक हुए नाराज, प्रदेश प्रभारी ने मनाया
इसे भी पढे़ं- बैद्यनाथ राम के साथ हो गया खेला, जानिए क्यों मंत्री बनने से चूके दलित नेता