ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का जमशेदपुर दौरा आज, बालीगुमा में मेधा डेयरी प्लांट का करेंगे शिलान्यास

Medha Dairy Plant in Jamshedpur. मुख्यमंत्री जमशेदपुर के बालीगुमा में आज डेयरी प्लांट का शिलान्यास करेंगे. 5 एकड़ में यह प्लांट बनेगा. जिसकी उत्पादन क्षमता 50 हजार लीटर होगी.

cM champai Soren will lay foundation stone of Medha Dairy Plant in Jamshedpur today
cM champai Soren will lay foundation stone of Medha Dairy Plant in Jamshedpur today
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 7, 2024, 7:28 AM IST

जमशेदपुरः मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज पूर्वी सिंहभूम जिले के दौरे पर रहेंगे. वो यहां मेधा डेयरी प्लांट का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

डेयरी प्लांट का शिलान्यास

बता दें कि आज जमशेदपुर में बनने वाले मेधा डेयर प्लांट का शिलान्यास होना है. इस बाबत शहर के बालीगुमा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्लांट का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सारी प्रशासनिक व्यवस्था कर ली गई है. डीसी ने खुद सारी तैयारियों का निरीक्षण किया है. डीसी अनन्य मित्तल कार्यक्रम को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं.

50 हजार लीटर की क्षमता वाला प्लांट

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आगमन-निकासी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और पार्किंग को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जवानों की तैनाती और दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. बता दें कि बालीगुमा में 5 एकड़ में मेधा डेयरी प्लांट का निर्माण होना है. जिसके लिए जमीन हस्तांतरित कर दी गई है. इस प्लांट की क्षमता पचास हजार लीटर होगी. प्लांट में दूध को पाश्चुराइज कर उसे उपयोग करने के लिए सुरक्षित बनाने की व्यवस्था भी होगी. प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी है, उनका मानना है कि प्लांट बनने से दूध की समस्या तो हल होगी ही, इसके साथ ही क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह में सीएम ने किया डेयरी प्लांट का शिलान्यास, 50 हजार लीटर दूध का होगा उत्पादन, दी करोड़ों की सौगात

जमशेदपुरः मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज पूर्वी सिंहभूम जिले के दौरे पर रहेंगे. वो यहां मेधा डेयरी प्लांट का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

डेयरी प्लांट का शिलान्यास

बता दें कि आज जमशेदपुर में बनने वाले मेधा डेयर प्लांट का शिलान्यास होना है. इस बाबत शहर के बालीगुमा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्लांट का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सारी प्रशासनिक व्यवस्था कर ली गई है. डीसी ने खुद सारी तैयारियों का निरीक्षण किया है. डीसी अनन्य मित्तल कार्यक्रम को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं.

50 हजार लीटर की क्षमता वाला प्लांट

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आगमन-निकासी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और पार्किंग को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जवानों की तैनाती और दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. बता दें कि बालीगुमा में 5 एकड़ में मेधा डेयरी प्लांट का निर्माण होना है. जिसके लिए जमीन हस्तांतरित कर दी गई है. इस प्लांट की क्षमता पचास हजार लीटर होगी. प्लांट में दूध को पाश्चुराइज कर उसे उपयोग करने के लिए सुरक्षित बनाने की व्यवस्था भी होगी. प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी है, उनका मानना है कि प्लांट बनने से दूध की समस्या तो हल होगी ही, इसके साथ ही क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह में सीएम ने किया डेयरी प्लांट का शिलान्यास, 50 हजार लीटर दूध का होगा उत्पादन, दी करोड़ों की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.